यीशु के सम्मुखनमूना

बाइबल कुछ विश्व स्तरीय वार्तालापों को दर्ज करती है, जिनमें से एक जंगल में शैतान और यीशु के बीच संवाद है। यीशु ने चालीस दिन उपवास किया है और फिर पवित्र आत्माअगुवाई में वहजंगल में ले जाया जाता है। इसनिर्बल अवस्थामें शैतानप्रकट होता हैऔर परमेश्वर के पुत्र को तानामरनाशुरू कर देता है।वह सबसे पहलेउसकीशारीरिक भूख को संबोधित करता हैऔरयीशुसे जादुई तरीके सेपत्थरों को रोटी में बदलने के लिए कहता है। फिर वह यीशु को चुनौती देता है कि वह खुद को एक ऊंची इमारतसे नीचे गिरा देऔरफिर अपने आप कोजीवितकरनेका एक शानदार काम कर दे। अंत में वह यीशुके सामने प्रस्ताव रखते हुए कहता है कि यदि वह उस दंडवत करे तो वह उसेदुनिया के राष्ट्रों पर शासन करने का मौका देगा।यीशुने शत्रुको पीछे धकेलने के लिए अपने वचनों का उपयोगकियाबल्कि "उस वहवचनकाजो देहधारी हुआथा"अर्थात उसने परमेश्वर के "लिखित वचन" का उपयोग किया।
परमेश्वर कभीहमारी परीक्षानहींलेते, परन्तु वहहमेंपरीक्षासे गुजरनेकी अनुमतिप्रदान करते हैंताकि हमारे विश्वास की वास्तविकता प्रकट हो जाए और हमारादृढ़ विश्वास उसके वचन के आधार पर आधारित हो। यदि हम उसके वचन को नहीं जानते हैं, तो हम शत्रु का मुकाबला कैसे करेंगे? हमउसकेझूठ और धोखे को कैसे जड़ से खत्म करेंगे? परमेश्वर के वचन के बिना, हम बुराई से अभिभूत हो सकते हैं और भूल सकते हैं कि हम किसके पक्ष में हैं। हमें विजेताइसलिएकहा जाता है क्योंकि यीशु ने पाप और मृत्यु पर विजय प्राप्त की और अंतिम विजय प्राप्त की। यीशु में हमजयवंतसे बढ़कर हैं। हम दुश्मन की चालों औरषड्यंत्रोंपर विजयी होंगे!
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या दुश्मन मेरे साथ खिलवाड़ कर रहा है?
मेरे पास पराजित मानसिकता है या विजेता की मानसिकता है?
मुझे किसवचनपर ध्यान देना चाहिए और उसे निहत्था करने के लिए उसका उपयोग करना चाहिए?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/