यीशु के सम्मुखनमूना

यीशु के सम्मुख

दिन 17 का 40

एकरोमी सूबेदारके पास मानवीयमानकोंके आधार परअपार अधिकारहोते थे। उसके पास नौकर और सैनिकों का एक समूहहोताथा, जिसेवहआदेश दियाकरताथा। यहसूबेदारस्पष्ट रूप से एक चुनिंदा व्यक्ति था, क्योंकि उसने अपने एक नौकर की जरूरतों के लिए करुणा दिखाई।वहपरिवार के किसी सदस्य के लिए नहीं बल्कि एक कर्मचारी के लिएयीशु सेजाकर मिला। इसके अलावा, ऐसा लगता था कि वह उस शक्ति और अधिकार को समझता था जो यीशु के पास प्राकृतिक और अलौकिक क्षेत्रमेंथीक्योंकिवह यह विश्वास करते हुए उससे सिर्फ "एक शब्द बोलने" के लिए विनती करता है, किउसकेवचनबोलने से उसकासेवक चंगाहो जाएगा। उसके विश्वास की स्वयं यीशु द्वारा प्रशंसा कीगयीऔर इनसबसे बड़ी बात यह थी किवह एक गैर यहूदी था, यहूदी नहीं। हो सकता है कि वह उन पहले गैर-यहूदियों में से एक रहा हो, जिन्होंने यीशु पर विश्वास किया और उसकेवचनों को ग्रहण किया हो।

हम अक्सर भूल जाते हैं कि यीशु का नाम कितना शक्तिशाली है। हम उस अधिकार को भूल जाते हैं जो उसके पास देखे और अनदेखे स्थानों पर है। हम भयभीतऔर इस बातसे अनजान अवस्था में रहते हैंकि वह कितनासामर्थीऔर शक्तिशाली है। हम अक्सर राजाओं के राजा औरप्रभुओं के प्रभुकी तुलना में शैतान को अधिक श्रेय और समय देते हैं।संभवतःइसे बदलने का समय आगयाहै!

अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या मैं अपने लिए परमेश्वर की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने जीवन मेंशत्रुकी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ?
मैं कैसे यीशु केउसअधिकार के बारे में जागरूक होकरजो उसे देखी औरअनदेखी दुनिया की हर चीज़ पर है,अधिक आत्मविश्वासके साथजीवन व्यतीत करसकता हूँ?

इस योजना के बारें में

यीशु के सम्मुख

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/