YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 90:12-15

भजन संहिता 90:12-15 HERV

तू हमको सिखा दे कि हम सचमुच यह जाने कि हमारा जीवन कितना छोटा है। ताकि हम बुद्धिमान बन सकें। हे यहोवा, तू सदा हमारे पास लौट आ। अपने सेवकों पर दया कर। प्रति दिन सुबह हमें अपने प्रेम से परिपूर्ण कर, आओ हम प्रसन्न हो और अपने जीवन का रस लें। तूने हमारे जीवनों में हमें बहुत पीड़ा और यातना दी है, अब हमें प्रसन्न कर दे।