इफिसियों 4:2-6
इफिसियों 4:2-6 HINCLBSI
आप पूर्ण रूप से विनम्र, सौम्य तथा सहनशील बनें, प्रेम से एक दूसरे को सहन करें और शान्ति के सूत्र में बंध कर उस एकता को, जिसे पवित्र आत्मा प्रदान करता है, बनाये रखने का प्रयत्न करते रहें। एक ही देह है, एक ही आत्मा और एक ही आशा है, जिसके लिए आप लोग बुलाये गये हैं। एक ही प्रभु है, एक ही विश्वास और एक ही बपतिस्मा है; एक ही परमेश्वर है, जो सब का पिता, सब के ऊपर, सब के साथ और सब में व्याप्त है।