मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशानमूना

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा

दिन 5 का 5

अन्धकार प्रबल नहीं होगा

जब आराधना सभा समाप्त हो रही थी उस समयमैं अपनी पत्नी स्टेसी के पास खड़ा उसे गाते हुए सुन रहा था। मानसिक बीमारी के साथ उसके लंबे संघर्ष ने न तो उसकी आवाज़ को रोका था, और न ही परमेश्वर के प्रति उसके प्रेम, विश्वास और आशा को। अवसाद के अन्धकार, चिंता के डरऔर इस निर्दयी बीमारी के कारण अक्सर पैदा होने वाले अकेलेपन के बावजूद उसका हृदय, उसका मन और उसका विश्वास गा रहे थे। और उसकी इस स्तुति के माध्यम से परमेश्वर मुझसे बात कर रहा था, मेरी आशा को फिर से जगा रहा थाऔर मुझे इस अनन्त सच्चाई की याद दिला रहा था: अन्धकार प्रबल नहीं होगा।

“देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूँ … लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्‍वास के योग्य और सत्य हैं” (प्रकाशितवाक्य 21:5)

आपका चंगाई और उबरने का सफर शायद वैसा न दिखे जैसा आपने सोचा था, न ही शायद उस समय के अनुसार हो जैसा आपने आशा की थी, लेकिन परमेश्वर आपके भीतर कार्य कर रहा है। परमेश्वर आपके मन, आपके हृदय और आपके पूरे जीवन को नया बनाने की प्रक्रिया में है। हमारा स्वास्थ्य, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य भी शामिल है, संघर्ष कर सकता है, फिर भी परमेश्वर हमें नया करने के लिए प्रतिक्षण और प्रतिदिन हमारे हृदयों और मनों में कार्य कर रहा है (2 कुरिन्थियों 4:16)।

परमेश्वर हमारी सोच और भावनाओं को गहराई से जानता है – हमारे टूटे हुए हिस्सों को भीऔर हमारे सम्पूर्ण हिस्सों को भी। परमेश्वर हमसे पूर्ण रूप से प्रेम करने के लिए इस बात की प्रतीक्षा में नहीं है कि हम पहले उबरने की किसी अवस्था या प्रगति तक पहुँचें। वह प्रेमपूर्वक हमें आमंत्रित करता है कि हम उस पर अपने भरोसे को बढ़ाएँ औरअपनी सारी चिंताओं और भय को उस पर डाल दें, क्योंकि वह भला, विश्वासयोग्य और सच्चा है (1 पतरस 5:7)। वह इस बात की प्रतीक्षा नहीं कर रहा है कि आपकी चिंता या अवसाद या कोई अन्य संघर्ष पहले कम या समाप्त हो, तभी वह आपको अपनाएगा और आपसे प्रेम करेगा।

आपके उबरने, आपकी शांतिऔर मानसिक बीमारी से स्वतंत्रता की आशा स्थायी और सच्ची है। यह आशा आपकी आत्मा के लिए एक लंगर बन सकती है, क्योंकि इसका कोई अंत नहीं है (इब्रानियों 6:19)। आशा तक पहुँचने के लिए आपको किसी विशेष स्थान पर पहुँचना या उबरने के किसी “निशान” को पार करना ज़रूरी नहीं है।

आपकी मानसिक बीमारी की यात्रा में चंगाई, सुधार, बेहतर दिन और रातें संभव हैं। लेकिन हर व्यक्ति की कहानी अलग होती है और अलग ही होगी। टूटापन, आघात, दर्द और बिगड़ता स्वास्थ्य, ये सब जीवन की वास्तविकताएँ हैं। आपकी यात्रा जैसी भी हो, आप अकेले नहीं हैं। “क्योंकि मैं निश्‍चय जानता हूँ कि न मृत्यु, न जीवन, न स्वर्गदूत, न प्रधानताएँ, न वर्तमान, न भविष्य, न सामर्थ्य, न ऊँचाई, न गहराई, और न कोई और सृष्‍टि हमें परमेश्‍वर के प्रेम से जो हमारे प्रभु मसीह यीशु में है, अलग कर सकेगी” (रोमियों 8:38-39)।

एक ऐसा दिन भी आने वाला है जब हर आँसू, हर पीड़ा, हर संघर्ष, हर आघात, हर मानसिक यातना और हर भावनात्मक पीड़ा समाप्त हो जाएगी। जिन्होंने उस अनन्त जीवन की आशा में यीशु पर भरोसा रखा है, उनके लिए मानसिक बीमारी के कारण जीवन में मिले सारे दुखों का बोझ क्षणिक और हल्का लगेगा — एक दूर की धुंधली यादके समान जो स्वर्ग की स्वतंत्रता, शांति और आनंद में लुप्त हो जाती है (2 कुरिन्थियों 4:17-18)।

आशा अब भी आपकी है और हमेशा आपकी रहेगी, क्योंकि अवसाद का अन्धकार, चिंता का भय, तीव्र मानसिक अस्थिरता का अकेलापन, या किसी भी मानसिक बीमारी की निराशा उस ज्योति, प्रेम और आशा पर प्रबल नहीं हो सकती जो परमेश्वर ने हमें अपने पुत्र यीशु के द्वारा दी है। “ज्योति अन्धकार में चमकती है, और अन्धकार ने उसे ग्रहण न किया”(यूहन्ना 1:5)

इस योजना के बारें में

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा

जब आप या आपका कोई प्रियजन अवसाद, चिन्ता और मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहा हो तो ऐसे में आप सहायता के लिए किसके पास जा सकते हैं? परमेश्वर का वचन निराशा के गहन अन्धेरे में भी आशा भरता है। स्टेसी और डग ऐसे वचनों और प्रोत्साहन को साझा करते हैं जिनका उपयोग परमेश्वर ने उनकी मानसिक स्वास्थ्य की यात्रा के सबसे कठिन दिनों में उन्हें सम्भालने के लिए किया। प्रभु करे कि इस योजना को पढ़ते हुए, आप संघर्ष कर रहे लोगों के लिए परमेश्वर के अनुग्रह, प्रेम, आशा और यहाँ तक कि आनन्द को भी खोज सकें।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Speak Out Loud को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.speakoutloud.me