यीशु के सम्मुखनमूना

आपप्रेमको कैसे मापते हैं? यीशु के अनुसार, जिन्हें क्षमा किया गया है, वे बहुतप्रेमकरते हैं जबकि जिन्हें कम क्षमा किया गया है, वे कमप्रेमकरते हैं। एक औरत जो घोर पापपूर्ण जीवन जी रही थी, बिना बुलाए उसरात्रीभोजपर आई, जिसमें यीशुथेऔर उसने अपने आंसुओं से और फिर महंगे इत्र से उसका अभिषेक किया। यह स्त्री जानती थी कि वहईश्वरीयउपस्थिति में खड़ी है और केवल वही उसके बारे में जानसकतेहैंऔर उसे हर चीज के लिए क्षमा करसकतेहैं। उसकी क्षमा को जानकर वह एक बड़ीसाधनाऔर आत्म-त्याग करने वाली उदारता की ओर बढ़ गई। कुछ और उसे इतनी हद तक नहीं ले जा सकता था कि वह इस तरह के त्याग के साथ उसकीआराधनाकरे।
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
आराधनाआपकोक्यालगती है?
क्या आप यीशु के लिए आपकेप्रेमका वर्णन कर सकते हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/