यीशु के सम्मुखनमूना

एकव्यक्तियीशु का ध्यानउसकीमाताऔर भाइयों की ओरखींचताहै जो उसके लिए बाहर इंतजार कर रहे हैं। यीशु उस साधारणसेपलकाइस्तेमालअपने आस-पास के लोगों को परमेश्वर के राज्य के बारे में थोड़ा और सिखाने के लिएकरतेहैं।प्रभुउसव्यक्तिसेकहतेहैंकि उसकी माँ और भाई वेथेजिन्होंने स्वर्ग में पिता की इच्छा को पूरा किया (उसकेचेलोंकेसमान)। यीशुमसीहजो बात कहरहेथेवह यह थी कि एक बार जब हम उस पर विश्वास करके उसका अनुसरणकरनाआरम्भकरदेतेहैं,तोहमपरमेश्वरकेपरिवारकाहिस्साबनजातेहैं। अब हम मसीह केसाथउसकेसंगीवारिस हैं (जैसा कि पौलुस ने कहा)। अब हमपरमेश्वरके पुत्र और पुत्रियाँ हैं जो उसके सामनेहियावके साथ आ सकते हैं।उसनेप्रत्येकविश्वासी को पुत्रत्वकास्थानदियाहैजो इसके साथबड़ेलाभऔर बड़ी जिम्मेदारीकोभी लाता है! इन लाभों में मसीह यीशु मेंहमारीकई आशीषों में से कुछ का नाम लेने के लिएमुफ्तपहुंच और एक अनन्त विरासत शामिल है। हमारे पास जो कुछ जिम्मेदारियां हैं, उनमें से कुछ पीड़ा को अपने कार्य को पूरा करने की अनुमति दे रही हैं और पवित्र आत्मा द्वारा प्रतिदिनपरिपूर्णऔरनयेहोतेचलेजारहेहैंताकि हम उसकी महिमाकोला सकें।
अपनेआपसेपूछनेकेलिएप्रश्न
परमेश्वरकेपरिवारकाहिस्साबननेसेमुझेक्यालाभमिलतेहैं?
परमेश्वरकीसन्तानहोनेकेनातेमैंनेकिनज़िम्मेदारियोंसेपरहेजकियाहै?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/