यीशु के सम्मुखनमूना

कनान देश की एक गैर-यहूदीमहिलाने अनुग्रह के विचार को यहूदी जातिकेसमझनाआरम्भकरनेसेबहुत पहले ही समझ लिया था। यीशु ने उसका अपमान करने के लिए बात नहीं की, भले ही यहवाक्यकठोर और बेफिक्रतरीकेसेसामने आता है, इसके बजाय, वह उसे अपने विश्वास को स्पष्ट करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अभिव्यक्ति में, जब यीशु बच्चोंकीरोटीकुत्तोंकेसामनेफेंकेजानेवालेविचारका उपयोगकरतेहैं,जिसपरवहमहिलाकहती है कि कुत्तेभीतोअपनेस्वामीकीमेजसेगिरने वाले टुकड़ों को खाते हैं। यह समझ जोप्रभुयीशुकोउसके पासउसकेस्वामी के रूप में रखती है और वह उसे कुछ पेशकरतीहै, भले ही वहइसबातकोजानती थी कि वह इसके लायक नहीं है,वहयीशु कोअपनीओर कार्रवाईकरनेकेलिएउकसातीहै।
कई बार ऐसा होता है जब हम नहीं जानते कि हम परमेश्वर से कुछ क्यों मांग रहे हैं याफिरहम उससेबुरीमनसासेमांगतेहैं। इस प्रकार केवाक्यमें हमयहस्पष्ट रूप से समझते हैं कि हमक्याविश्वासकरतेहैं औरकहाँकौन-सासंदेह परमेश्वर कीसामर्थ्य, उपस्थिति और योजनाओंपरहै। हम यह भी महसूस करते हैं कि हम उसकेप्रेम, क्षमा औरचंगाईके लिए कितने निर्भर हैं।
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
मैं इसे किसी के साथबांटनेकी तैयारी में अपने विश्वास को बेहतर ढंग से कैसे स्पष्ट कर सकता हूं?
क्या यीशु मेरे स्वामी हैं? क्या मैं उसकी सेवा करूं या उसे मेरी सेवा करनी चाहिए?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/