इसलिये कि जितने लोग परमेश्वर के आत्मा के चलाए चलते हैं, वे ही परमेश्वर के पुत्र हैं। क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली कि फिर भयभीत हो, परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिससे हम हे अब्बा, हे पिता कहकर पुकारते हैं। आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्वर की सन्तान हैं; और यदि सन्तान हैं तो वारिस भी, वरन् परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, कि जब हम उसके साथ दु:ख उठाएँ तो उसके साथ महिमा भी पाएँ।
रोमियों 8 पढ़िए
सुनें - रोमियों 8
शेयर
सभी संस्करणों की तुलना करें: रोमियों 8:14-17
पांच दिन
जब हम शोर गुल और भटकाने वाली बातों से चारों और से घिरे हो, चाहे वो सोशल मीडिया, काम, दोस्त, मॉल या कोई बड़ी सेल हो, यह संभव है कि हम यह विचार करे कि हम कौन हैं| यह भक्ति पाठ आपको पीछे ले जायेगा जहाँ ये सब शुरू होता है और आप अपनी सच्ची पहचान को परमेश्वर के भय अनुसार बिताने पाएंगे|
7 दिन
आपका यीशु के साथ रिश्ता और आप यीशु की तरह कैसे रहते हैं, इसकी कहानियाँ किसी और के जीवन में आज़ादी, चंगाई और आशा ला सकती है। आप महान कहानियों को सुनाते हुए आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं और महान जीवन जी सकते हैं क्योंकि आप के साथ पवित्र आत्मा है। आइए मिलकर देखें कि आप कैसा जीवन जी सकते हैं और कहानियों बाँटे जो दूसरों को पसंद आए।
छंद सहेजें, ऑफ़लाइन पढ़ें, शिक्षण क्लिप देखें, और बहुत कुछ!
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो