यीशु के सम्मुखनमूना

किसीकेवस्त्रकाछोरहीउसकेकपड़ेकाआखिरीकिनाराहोताहै।एकमहिलाजिसेबारहवर्षसेलहूबहनेकारोगथावहयीशुकेवस्त्रकेछोरकोछूनेकानिर्णयलेतीहैताकिउसेचंगाईमिले।उसनेइससेपहलेअन्यसभीविकल्पोंपरकोशिशकीपरन्तुकिसीसेउसेलाभनमिला।यहशायदउसकेलिएअंतिमविकल्पबचाथाऔरफिरभीयीशुमेंउसकाविश्वासमज़बूतऔरदृढथा।यह आश्चर्यजनकबातहै कि भीड़सेघिरेहोनेकेबावजूद,प्रभुयीशु ने महसूस किया किउनमेंसेसामर्थ्यनिकलीहै औरवहजानतेथेकि किसी ने उसे छुआ था। जब उसने पूछताछ की तो वह आगे बढ़ी और अपनी कहानीबताई। वह उसे यह बताकर उसकेचंगाईकी पुष्टि करता है कि उसके विश्वास ने उसे ठीक कर दियाहै!
इसलिए कई बार जब हमें एक सफलता की आवश्यकता होती है तो हम यह कहते हुए पीछे हट जाते हैं कि "परमेश्वरमेरीज़रूरतकोपहलेसेहीजानतेहैं" या "शायदयहहमेशाऐसेहीचलतारहेगा"। क्या होगा यदि आपको बस उद्धारकर्ता के करीबअपनेआपकोलेजानेकी आवश्यकताहोताकिउसकीचंगाईकेसद्गुणहमारीओरप्रवाहितहो? क्या होगा अगर वर्षों तक अपने चमत्कार की प्रतीक्षा करने के बाद अब आपके लिए यीशु के करीब और व्यक्तिगत रूप से उठकर "उसके वस्त्र केछोर" को छूने का समय आ गया है?
अपने आप से पूछने के लिए प्रश्न
क्या मेरे जीवन में ऐसा कोई क्षेत्र है जिसे मैं परमेश्वर के स्पर्श के लिए उजागर करने से डरता हूँ ताकि वह मुझे चंगा कर सके?
क्या मेरे जीवन में कोई अनुशासन होना चाहिए जो मुझे प्रतिदिन परमेश्वर की उपस्थिति मेंलेजानेमें मदद करे?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

उपवास काल का समय हमारे अनन्त परमेश्वर से जुड़ी परिचित सच्चाईयों पर पुनः विचार करने का एक अतुल्य समय रहता है]जिसने हमारे बीच में और हम में डेरा किया। हमारी यह कामना है कि इस बाइबल योजना के द्वारा] आप 40 दिनों में प्रतिदिन परमेश्वर के वचन में अपना कुछ समय व्यतीत करेगें जो यीशु मसीह को बिल्कुल नये स्तर पर जानने में आपकी अगुवाई करता है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.instagram.com/wearezion.in/