मत्ती 21:21
मत्ती 21:21 UCVD
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम से सच कहता हूं के अगर तुम ईमान रखो और शक न करो तो, तुम न सिर्फ़ वोही करोगे जो अन्जीर के दरख़्त के साथ हुआ, लेकिन अगर इस पहाड़ से भी कहोगे, ‘अपनी जगह से उखड़ जा और समुन्दर में जा गिर,’ तो ये भी हो जायेगा।






