छः बातें हैं जिनसे यहोवा बैर रखता है,
बल्कि सात हैं जिनसे उसे घृणा है :
घमंड से चढ़ी हुई आँखें,
झूठ बोलनेवाली जीभ,
निर्दोष का लहू बहानेवाले हाथ,
दुष्ट युक्तियाँ गढ़नेवाला मन,
बुराई की ओर तेज़ी से दौड़नेवाले पैर,
झूठ बोलनेवाला साक्षी
और भाइयों के बीच में
झगड़ा उत्पन्न करनेवाला व्यक्ति।