1
मरकुस 8:35
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा, वह उसे गँवाएगा; परंतु जो कोई मेरे और सुसमाचार के कारण अपना प्राण गँवाएगा, वह उसे बचाएगा।
Compare
Explore मरकुस 8:35
2
मरकुस 8:36
क्योंकि मनुष्य यदि सारे जगत को प्राप्त कर ले परंतु अपने प्राण की हानि उठाए तो उसे क्या लाभ होगा?
Explore मरकुस 8:36
3
मरकुस 8:34
फिर उसने अपने शिष्यों समेत भीड़ को अपने पास बुलाया और उनसे कहा,“यदि कोई मेरे पीछे आना चाहता है, तो वह अपने आप का इनकार करे, अपना क्रूस उठाए और मेरे पीछे हो ले
Explore मरकुस 8:34
4
मरकुस 8:37-38
या मनुष्य अपने प्राण के बदले क्या देगा? इस व्यभिचारी और पापी पीढ़ी में यदि कोई मुझसे और मेरे वचनों से लजाएगा, तो मनुष्य का पुत्र भी जब पवित्र स्वर्गदूतों के साथ अपने पिता की महिमा में आएगा, उससे लजाएगा।”
Explore मरकुस 8:37-38
5
मरकुस 8:29
उसने उनसे पूछा,“परंतु तुम क्या कहते हो कि मैं कौन हूँ?” पतरस ने उसे उत्तर दिया, “तू मसीह है।”
Explore मरकुस 8:29
Home
Bible
Plans
Videos