1
मरकुस 10:45
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
क्योंकि मनुष्य का पुत्र सेवा कराने नहीं बल्कि सेवा करने और बहुतों की छुड़ौती के लिए अपना प्राण देने आया।”
Compare
Explore मरकुस 10:45
2
मरकुस 10:27
उनकी ओर देखकर यीशु ने कहा,“मनुष्यों के लिए तो यह असंभव है, परंतु परमेश्वर के लिए नहीं, क्योंकि परमेश्वर के लिए सब कुछ संभव है।”
Explore मरकुस 10:27
3
मरकुस 10:52
यीशु ने उससे कहा,“जा, तेरे विश्वास ने तुझे बचा लिया है!” और वह तुरंत देखने लगा और मार्ग में उसके पीछे हो लिया।
Explore मरकुस 10:52
4
मरकुस 10:9
इसलिए जिसे परमेश्वर ने एक साथ जोड़ा है उसे कोई मनुष्य अलग न करे।”
Explore मरकुस 10:9
5
मरकुस 10:21
उसे देखकर यीशु का प्रेम उस पर उमड़ आया, और उसने उससे कहा,“तुझमें एक बात की कमी है। जा, जो कुछ तेरे पास है उसे बेचकर कंगालों को दे दे; फिर तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकरमेरे पीछे हो ले।”
Explore मरकुस 10:21
6
मरकुस 10:51
इस पर यीशु ने उससे कहा,“तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिए करूँ?” तब उस अंधे व्यक्ति ने उससे कहा, “हे मेरे गुरु, यह कि मैं देखने लगूँ।”
Explore मरकुस 10:51
7
मरकुस 10:43
परंतु तुममें ऐसा नहीं है, बल्कि जो कोई तुममें बड़ा बनना चाहे, उसे तुम्हारा सेवक बनना होगा
Explore मरकुस 10:43
8
मरकुस 10:15
मैं तुमसे सच कहता हूँ, जो कोई परमेश्वर के राज्य को एक बच्चे के समान स्वीकार नहीं करता, वह उसमें कभी प्रवेश नहीं करेगा।”
Explore मरकुस 10:15
9
मरकुस 10:31
परंतु बहुत से लोग जो प्रथम हैं, वे अंतिम होंगे और जो अंतिम हैं, वे प्रथम होंगे।”
Explore मरकुस 10:31
10
मरकुस 10:6-8
परंतु परमेश्वर ने सृष्टि के आरंभ से ही उन्हें नर और नारी बनाया। इस कारण पुरुष अपने पिता और माता से अलग होकर अपनी पत्नी के साथ मिला रहेगा, और वे दोनों एक तन होंगे। अतः अब वे दो नहीं बल्कि एक तन हैं।
Explore मरकुस 10:6-8
Home
Bible
Plans
Videos