इसलिए यदि परमेश्वर ने उन्हें भी वही दान दिया जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने से हमें मिला था, तो मैं कौन था जो परमेश्वर को रोक सकता?” ये सुनकर वे चुप हो गए और परमेश्वर की महिमा करते हुए कहने लगे, “तब तो परमेश्वर ने गैरयहूदियों को भी पश्चात्ताप का वह दान दिया है जो जीवन की ओर ले जाता है।”