1
यशायाह 54:17
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
तेरे विरुद्ध बनाया गया कोई भी शस्त्र सफल न होगा; जो साक्षी न्यायालय में तेरे विरुद्ध प्रस्तुत होगी, तू उसको निरस्त करने में सफल होगी। यह प्रभु के सेवकों की नियति है, मैं उनको विजय प्रदान करता हूं।’ प्रभु यह कहता है।
Compare
Explore यशायाह 54:17
2
यशायाह 54:10
चाहे पहाड़ अपने स्थान से टल जाएं, चाहे पहाड़ियाँ अपने स्थान से हिल जाएं, किन्तु तुझ पर से मेरी करुणा नहीं हटेगी, मेरा शान्ति-विधान नहीं टलेगा।’ तुझ पर दया करनेवाला प्रभु यह कहता है।
Explore यशायाह 54:10
3
यशायाह 54:4
मत डर; क्योंकि अब तू लज्जित न होगी। मत घबरा; क्योंकि अब तू अपमानित न होगी। जो अपमान तूने जवानी में सहा था, उसे तू भूल जाएगी। अपने विधवापन का कलंक तुझे याद न रहेगा।
Explore यशायाह 54:4
4
यशायाह 54:5
क्योंकि तुझे ‘बनानेवाला’ ही तेरा पति है; उसका नाम है − ‘स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु’। इस्राएल का पवित्र परमेश्वर तेरा मुक्तिदाता है। वह सम्पूर्ण पृथ्वी का परमेश्वर कहलाता है।
Explore यशायाह 54:5
5
यशायाह 54:2
अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, अपने शिविर की कनातें लम्बी कर; हाथ मर रोक; अपनी रस्सियों को लम्बा और खूटों को मजबूत कर।
Explore यशायाह 54:2
6
यशायाह 54:13
स्वयं मैं-प्रभु तेरी संतान को शिक्षा दूंगा; और तेरी संतान अत्यन्त समृद्ध होगी।
Explore यशायाह 54:13
7
यशायाह 54:8
क्रोध के आवेश में मैं ने क्षण भर के लिए तुझ से अपना मुंह छिपा लिया था; पर अब मैं तेरे प्रति शाश्वत, करुणापूर्ण दया करूंगा।’ तेरा मुक्तिदाता प्रभु यह कहता है।
Explore यशायाह 54:8
8
यशायाह 54:7
‘केवल कुछ पल के लिए मैंने तुझे त्याग दिया था; पर अब मैं तुझ पर अपार दया कर तुझे एकत्र करूंगा।
Explore यशायाह 54:7
9
यशायाह 54:9
‘मेरे लिए यह वैसा है जैसा नूह के समय में था: मैंने शपथ ली थी कि जल-प्रलय से पृथ्वी पुन: न डूबेगी। वैसी ही शपथ अब मैं पुन: ले रहा हूं : मैं तुझसे नाराज न होऊंगा, मैं तुझे फिर न डांटूंगा।
Explore यशायाह 54:9
10
यशायाह 54:12
मैं तेरे कलश मणिकों से तेरे प्रवेश-द्वार लालड़ियों से और परकोटे बहुमूल्य रत्नों से बनाऊंगा।
Explore यशायाह 54:12
Home
Bible
Plans
Videos