1
1 कोरिंथ 3:16
सरल हिन्दी बाइबल
HSS
क्या तुम्हें यह अहसास नहीं कि तुम परमेश्वर का मंदिर हो तथा तुममें परमेश्वर का आत्मा वास करता है?
Compare
Explore 1 कोरिंथ 3:16
2
1 कोरिंथ 3:11
जो नींव डाली जा चुकी है, उसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अन्य नींव नहीं डाल सकता, स्वयं मसीह येशु ही वह नींव हैं.
Explore 1 कोरिंथ 3:11
3
1 कोरिंथ 3:7
इसलिये श्रेय योग्य वह नहीं है, जिसने उसे रोपा या जिसने उसे सींचा परंतु सिर्फ परमेश्वर, जिन्होंने उसको बड़ा किया है.
Explore 1 कोरिंथ 3:7
4
1 कोरिंथ 3:9
हम परमेश्वर के सहकर्मी हैं, तुम परमेश्वर की भूमि हो. तुम परमेश्वर का भवन हो.
Explore 1 कोरिंथ 3:9
5
1 कोरिंथ 3:13
वह दिन सच्चाई को प्रकाश में ला देगा क्योंकि कामों की परख आग के द्वारा की जाएगी. यही आग हर एक के काम को साबित करेगी.
Explore 1 कोरिंथ 3:13
6
1 कोरिंथ 3:8
वह, जो रोपता है तथा वह, जो सींचता है एक ही उद्देश्य के लिए काम करते हैं किंतु दोनों ही को अपनी-अपनी मेहनत के अनुसार प्रतिफल प्राप्त होगा.
Explore 1 कोरिंथ 3:8
7
1 कोरिंथ 3:18
धोखे में न रहो. यदि तुममें से कोई यह सोच बैठा है कि वह सांसारिक बातों के अनुसार बुद्धिमान है, तो सही यह होगा कि वह स्वयं को “मूर्ख” बना ले कि वह बुद्धिमान बन जाए.
Explore 1 कोरिंथ 3:18
Home
Bible
Plans
Videos