Chapa ya Youversion
Ikoni ya Utafutaji

महिमा को फिर से पानाMfano

महिमा को फिर से पाना

SIKU 2 YA 5

गन्दगी में महिमा

आज के बाइबल खण्ड को अगर आप सरसरी निगाह से पढ़ेगें तो यह आपको बिल्कुल सांसारिक प्रतीत होगा लेकिन मैं आपसे इसे दुबारा पढ़ने के लिए निवेदन करूंगा,इस बार थोड़ा धीरे धीरे पढ़ें और वहाँ लिखे हुए सभी नामों पर ध्यान दें। वहां पर कुछ परिचित तथा कुछ अनजाने नाम लिखे हुए हैं। यदि आपके पास समय हो तो उत्पत्ति,निर्गमन,राजाओं और भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तक में जाकर देखें जहां पर इन सभी के जीवनों का विस्तृत वर्णन किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनकी कहानियां गौरवशाली नहीं हैं। वरन वे सारी कहानियां अशोभनीय हैं। याकूब का एक पुत्र,यहूदा,यह सोच कर अपनी बहू के साथ सो गया कि वह कोई वैश्या है,जिससे दो पुत्र उत्पन्न हुए और उनमें से एक का नाम हम उसकी वंशावली में पा सकते हैं। राहाब,एक सराय की देखभाल करने वाली/वैश्या के नाम को भी हम इस सूची में पाते हैं जबकि रूत,एक गैर यहूदी महिला,जिसका विवाह बोआज से हुआ था उसे भी इस सूची में शामिल किया गया है। जिन राजाओं का यहां पर जिक्र किया गया है उनमें से कुछ राजाओं ने घृणित पापों को किया और इस्राएल के लोगों को पाप,भ्रष्टता और मूर्तिपूजा की ओर धकेल दिया। क्या यह हैरानी की बात है कि ऐसे ऐसे विचित्र भूतकाल वाले लोगों को यीशु अर्थात परमेश्वर के पुत्र की वंशावली में स्थान प्रदान किया गया है?

सच कहें तो यीशु को अपनी इसी प्रवृति के लिए जाना जाता है। पापियों का दोस्त,जिसने समाज के सबसे तुच्छ समझे जाने वाले लोगों के साथ भोजन किया। एक ऐसा व्यक्ति जिसने कई बीमारों को छुआ और कई जो बीमार चंगा होना चाहते थे उन्हें चंगा किया। एक ऐसा शिक्षक जो अपने श्रोताओं में से किसी के साथ भी सहजता से अपने आप को जोड़ सकता था। उसकी खासियत यह थी कि वह लोगों को जीवन के सबसे निम्न,कठोर और दुखद परिस्थितियों से उठाकर उन्हें पुत्र और पुत्री के स्तर पर पहुँचा देता था। मरियम मगदलीनी,जिसे यीशु ने दुष्टात्मा से छुटकारा दिया था,उसके सहभागियों का एक भाग थी। मत्ती,एक चुंगी लेने वाला था जिन्हें यहूदियों में तुच्छ समझा जाता था यीशु ने उसे अपने दल का एक प्रमुख हिस्सा बनाया। यहूदा,एक झूठा और धोखेबाज़ तीन वर्ष तक उसका नज़दीकी बना रहा था। शमौन,जो उसका करीबी चेला था,उसने अत्यधिक आवश्यकता के समय में उसका इनकार कर दिया,उसे ही यीशु ने सुसमाचार को सुनाने की जिम्मेदारी सौंपी।

हो सकता है कि आप अपने आपको अपनी बुरी आदत,गलत रिश्ते या पाप से भरे हुए भूतकाल की वजह से परमेश्वर के परिवार का हिस्सा होने के योग्य नहीं समझते हैं। लेकिन जब आप यीशु को अपने जीवन में आमन्त्रित करते हैं तो मिटटी में से महिमा उत्पन्न कर देते हैं। आपका जीवन उसके लिए अतुल्य बन जाता है। आपका कलंक उसके लहू की सामर्थ्य के द्वारा धुल जाता है जो कलवरी क्रूस पर बहाया गया था।

केवल वही हमारे टुकड़ों को उठाकर उन्हें अदभुत तरीकों से जोड़ सकता है। अपने आपको उसकी योजना से बाहर न समझें। आप परमेश्वर के परिवार का हिस्सा हैं और वह आपसे प्रेम करता है। उन बातों से मन फिराएं जिन्होंने आपको उससे और उसके परिवार से दूर रखा है। उसे आपको अपने गले लगाने दें।

घोषणाः मैं परमेश्वर की सन्तान हूं। मैं सिद्ध नहीं हूं लेकिन मेरा सिद्ध पिता मुझे प्रेम करता है और वह मुझमें आनन्दित रहता है ।

Andiko

Kuhusu Mpango huu

महिमा को फिर से पाना

हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।

More