1
प्रेरितों 3:19
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
अत: आप लोग पश्चात्ताप करें और परमेश्वर के पास लौट आयें, जिससे आपके पाप मिट जायें
Linganisha
Chunguza प्रेरितों 3:19
2
प्रेरितों 3:6
किन्तु पतरस ने कहा, “मेरे पास न तो चाँदी है और न सोना। मेरे पास जो है, वही तुम्हें देता हूँ : नासरत-निवासी येशु मसीह के नाम से उठो और चलो-फिरो!”
Chunguza प्रेरितों 3:6
3
प्रेरितों 3:7-8
और उसने उसका दाहिना हाथ पकड़ कर उसे उठाया। उसी क्षण लँगड़े के पैरों और टखनों में बल आ गया। वह उछल कर खड़ा हो गया और चलने-फिरने लगा। वह चलते, उछलते तथा परमेश्वर की स्तुति करते हुए उनके साथ मन्दिर में आया।
Chunguza प्रेरितों 3:7-8
4
प्रेरितों 3:16
येशु के नाम में विश्वास के कारण उसी नाम ने इस मनुष्य को, जिसे आप देखते और जानते हैं, बल प्रदान किया है। उसी विश्वास ने इसे आप सब के सामने पूर्ण रूप से स्वस्थ किया है।
Chunguza प्रेरितों 3:16
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video