लेंट (उपवास काल) के लिए पवित्र बाइबिल से धार्मिक पाठ : मोज़ेक नमूना

Devotions for Lent from Holy Bible: Mosaic

दिन 28 का 46

भलाई करने के लिए प्रार्थना (एफ. बी. मेयर [इंग्लैंड, 1847-1929])

हे अनुग्रहकारी पिता परमेश्वर, मुझे क्षमा कर, यदि आज मैंने कुछ ऐसा बोला या कुछ ऐसा किया है जिससे इस संसार का कष्ट बढ़ गया हो. मेरे निर्दयी/क्रूर शब्द, अधीर भाव, मुश्किल तथा स्वार्थी कार्य, सहानुभूति दिखाने में असफल रहने, को क्षमा करना और वो अवसर जो मुझे दिए गए थे लेकिन में चूक गया, कृपा कर उसमें मेरी सहायता करना; और मुझे जीवन में इतना सक्षम बनाना कि मैँ प्रतिदिन कुछ ऐसा करूँ जिससे मनुष्य के दु:खो की बाढ़ कुछ कम हो सके और मानविक आनंद में योगदान कर सकूं.

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

Devotions for Lent from Holy Bible: Mosaic

मोज़ेक पवित्र बाइबल से अनुकूलित यह दैनिक भक्ति प्रकाशन, 46 दिन के उपवास काल के दौरान, आपको अपना ध्यान यीशु पर केंद्रित करने मे लेखन , उद्धरण और वचन द्वारा आपकी मदद करेगा। अगर आप उपवास काल के विषय में अनभिज्ञ हैं या आप जींवन भर उपवास और कलीसियाई साल का अभ्यास करतें आ रहे हैं, ऐसे में आप ऐतिहासिक और दुनिया भर के ईसाईयो द्वारा पवित्र लेख और धार्मिक अन्तर्दृष्टि को सराहेंगे। पुनरुत्थान पर्व के शुरू के इन हफ्तों में प्रभु यीशु पर धयान केन्द्रित करनें में आप भी हमारें और दुनिया भर के कलीसियाओं के साथ जुडें !

More

हम टिंडेल हाउस पब्लिशर्स का उनकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं की उन्होंने लेंट के लिए बाइबिल आधारित मनन पाठ हमें उपलब्ध करवाया. पवित्र बाइबिल :मोज़ेक के बारे मैं और जानने के लिए आयें www.tyndale.com/p/holy-bible-mosaic-nlt/978141432205