लेंट (उपवास काल) के लिए पवित्र बाइबिल से धार्मिक पाठ : मोज़ेक नमूना

Devotions for Lent from Holy Bible: Mosaic

दिन 1 का 46

चालीसा व्रत क्या होता है?

कुछ ईसाईयों के लिए व्रत हमेशा से उनकी आत्मिक जीवन का एक हिस्सा रहा है, पर अन्यों के लिये यह अपरिचित है। व्रत ईस्टर की ओर बढाने वाला समय होता है, ऐसा समय जब ईसाई ऐतिहासिक रूप से अपने ह्रदय को चिंतन, पश्चाताप, और प्रार्थना के साथ तैयार करतें हैं। राख बुधवार से शुरू होकर व्रत चालीस दिन तक बढ़ता है जहां रविवार को छोड़कर, गुड फ्राइडे और पवित्र शनिवार से समाप्त होता है। क्योंकि रविवार के दिनों को प्रभु यीशु के पुनरुत्थान को मनाने का साप्ताहिक समारोह होता है, व्रत के छः रविवारों को चालीस दिन के पर्व का भाग नहीं गिना जाता, इस पर्व में आत्मविष्लेषण, आत्म परीक्षण और पश्चाताप पर मुख्य प्रकाश डाला जाता है। कई ईसाई इस चालीसा पर्व काल के शुरू से अंत तक उपवास मानने का निश्चय करतें हैं, परन्तु ध्यान देने का विषय यह है कि इसका उद्देश्य खुद को किसी चीज़ से वंचित करना नहीं बल्कि परमेश्वर और उनकी योजनाओं पर खुद को समर्पित करना।चालीसा कलीसियाई साल का एक प्रमुख पर्व है। कलीसियाई साल एक शानदार तरीका है जो हमें अपने समय को व्यवस्थित करने में मदद करता है जिसके द्वारा हम अपना ध्यान परमेश्वर पर केन्द्रित कर सकें। सामान्य संरचना वाले सौर कैलेंडर का पालन करने के बजाएं, जो कि प्राकृतिक ताल से प्रेरित है, कलीसियाई कैलेंडर परमेश्वर और उनके क्रियाकलापों के अनुरूप ही व्यवस्थापित किया गया है। कलीसियाई कैलेंडर अलग अलग अवधियों के छः कालों का अनुसरण करता है: आगमन, क्रिसमस, आविर्भाव, चालीसा, ईस्टर और पेन्तेकोस्त। इनमें से हर एक काल के अलग केंद्र बिंदु हैं: आगमन रौशनी देता है परमेश्वर के संसार में आने की प्रतीक्षा का, आवतारिक और मसीह के पुनरागमन के रूप में। क्रिसमस मसीह के जन्म पर केंद्रित है। प्रभुप्रकाश दुनिया में चमकते हुए परमेश्वर की मौजूदगी के प्रकाश पर केंद्रित है। व्रत मानव पाप और भगवान के अनुग्रह समाधान पर केंद्रित है। ईस्टर पुनरुत्थान के जीवन पर केंद्रित है पवित्र आत्मा के इस दुनिया में मौजूदा क्रियाशीलता पर केंद्रित है पेन्तेकोस्त। इन पर्वों का वार्षिक आवर्तन व्यक्तिगत और सांप्रदायिक आध्यात्मिक विकास पर एक शक्तिशाली प्रभाव डाल सकती है।यदि आप इस दिव्य भक्ति पाठ का आनंद उठा रहे हैं, तो देखें पवित्र बाइबल : मोज़ेक, एक प्रिंट बाइबिल जिसमें शामिल हैं ये सारे भक्ति पाठ और साथ में रंगीन कलाकृति और कलीसियाई वर्ष के प्रत्येक सप्ताह के लिए पाठ !

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

Devotions for Lent from Holy Bible: Mosaic

मोज़ेक पवित्र बाइबल से अनुकूलित यह दैनिक भक्ति प्रकाशन, 46 दिन के उपवास काल के दौरान, आपको अपना ध्यान यीशु पर केंद्रित करने मे लेखन , उद्धरण और वचन द्वारा आपकी मदद करेगा। अगर आप उपवास काल के विषय में अनभिज्ञ हैं या आप जींवन भर उपवास और कलीसियाई साल का अभ्यास करतें आ रहे हैं, ऐसे में आप ऐतिहासिक और दुनिया भर के ईसाईयो द्वारा पवित्र लेख और धार्मिक अन्तर्दृष्टि को सराहेंगे। पुनरुत्थान पर्व के शुरू के इन हफ्तों में प्रभु यीशु पर धयान केन्द्रित करनें में आप भी हमारें और दुनिया भर के कलीसियाओं के साथ जुडें !

More

हम टिंडेल हाउस पब्लिशर्स का उनकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं की उन्होंने लेंट के लिए बाइबिल आधारित मनन पाठ हमें उपलब्ध करवाया. पवित्र बाइबिल :मोज़ेक के बारे मैं और जानने के लिए आयें www.tyndale.com/p/holy-bible-mosaic-nlt/978141432205