सब याद रखना जो भगवान ने किया है

दिवस का 5
भविष्य की ओर देखना हमारी प्राकृतिक/स्वभाविक प्रवृति है, लेकिन हमें अतीत को नहीं भूलना चाहिए। आप आज जो भी हैं, आपका व्यक्तित्व, उसे ऐसा आकार देने में परमेश्वर ने जो भी किया है, उन्ही बातों को याद दिलाने के लिए, पाँच दिन की यह योजना तैयार की गई है। प्रत्येक दिन, आपको बाइबिल का एक अंश और संक्षिप्त अध्ययन दिया जाएगा जो आपको उन तमाम महत्वपूर्ण बातों को, याद दिलाने में आपकी सहायता करेंगी, जो आपने मसीह के साथ चलते हुए अनुभव कीं हैं।
यह योजना उपलब्ध करवाने हेतु हम LifeChurch.tv को धन्यवाद करते हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया www.lifechurch.tv पर जाये
More from Life.Church