लेंट (उपवास काल) के लिए पवित्र बाइबिल से धार्मिक पाठ : मोज़ेक नमूना

पंडिता रमाबाई (भारत, 1858-1922)
कुछ वर्षों पहले मेरे भीतर यह कायलता आई कि मेरा विश्वास केवल बौद्धिक मात्र है - ऐसा विश्वास जिसमे कोई जीवन नही था! इसमे उद्धार, भविष्य में मृत्यु के बाद मिलता है; और इसके फलस्वरूप मेरी आत्मा ने "जीवन पाने के लिए मृत्यु को पार" नही किया था ! परमेश्वर ने मुझे दिखाया कि मेरी दशा कितनी खतरनाक थी, और मै कितनी घृणित और हारी हुयी पापिन थी, और उद्धार को किसी भविष्यकाल में नही परंतु वर्तमान में ही पा लेना कितना जरूरी था ! मैंने बहुत समय तक पश्चाताप किया; मै बहुत बेचैन हो गई; लगभग बीमार सी होकर मैंने बहुत रातें जाग के बितायी ! पवित्र आत्मा ने मुझे ऐसे पकड़ें रखा कि जब तक मैंने उद्धार नही पा लिया तब तक मुझे चैन नही मिला ! तो मैंने बहुत गंभीरतापूर्वक, यीशु मसीह के द्वारा मेरे पापों को क्षमा करने के लिए तथा इस बात का एहसास कराने के लिए कि मुझे उद्धार केवल उसी के द्वारा प्राप्त हुआ हैं, परमेश्वर से प्रार्थना की ! मैंने परमेश्वर की प्रतिज्ञाओ पर विश्वास किया, और उसे उसके वचनों से ग्रहण किया, और जब मैने ऐसा कर दिया, मेरा सारा बोझ चला गया, और मुझे एहसास हुआ कि मुझे क्षमा मिल गयी हैं और मै पाप के बंधन से आज़ाद हो गयी हूँ !
कुछ वर्षों पहले मेरे भीतर यह कायलता आई कि मेरा विश्वास केवल बौद्धिक मात्र है - ऐसा विश्वास जिसमे कोई जीवन नही था! इसमे उद्धार, भविष्य में मृत्यु के बाद मिलता है; और इसके फलस्वरूप मेरी आत्मा ने "जीवन पाने के लिए मृत्यु को पार" नही किया था ! परमेश्वर ने मुझे दिखाया कि मेरी दशा कितनी खतरनाक थी, और मै कितनी घृणित और हारी हुयी पापिन थी, और उद्धार को किसी भविष्यकाल में नही परंतु वर्तमान में ही पा लेना कितना जरूरी था ! मैंने बहुत समय तक पश्चाताप किया; मै बहुत बेचैन हो गई; लगभग बीमार सी होकर मैंने बहुत रातें जाग के बितायी ! पवित्र आत्मा ने मुझे ऐसे पकड़ें रखा कि जब तक मैंने उद्धार नही पा लिया तब तक मुझे चैन नही मिला ! तो मैंने बहुत गंभीरतापूर्वक, यीशु मसीह के द्वारा मेरे पापों को क्षमा करने के लिए तथा इस बात का एहसास कराने के लिए कि मुझे उद्धार केवल उसी के द्वारा प्राप्त हुआ हैं, परमेश्वर से प्रार्थना की ! मैंने परमेश्वर की प्रतिज्ञाओ पर विश्वास किया, और उसे उसके वचनों से ग्रहण किया, और जब मैने ऐसा कर दिया, मेरा सारा बोझ चला गया, और मुझे एहसास हुआ कि मुझे क्षमा मिल गयी हैं और मै पाप के बंधन से आज़ाद हो गयी हूँ !
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

मोज़ेक पवित्र बाइबल से अनुकूलित यह दैनिक भक्ति प्रकाशन, 46 दिन के उपवास काल के दौरान, आपको अपना ध्यान यीशु पर केंद्रित करने मे लेखन , उद्धरण और वचन द्वारा आपकी मदद करेगा। अगर आप उपवास काल के विषय में अनभिज्ञ हैं या आप जींवन भर उपवास और कलीसियाई साल का अभ्यास करतें आ रहे हैं, ऐसे में आप ऐतिहासिक और दुनिया भर के ईसाईयो द्वारा पवित्र लेख और धार्मिक अन्तर्दृष्टि को सराहेंगे। पुनरुत्थान पर्व के शुरू के इन हफ्तों में प्रभु यीशु पर धयान केन्द्रित करनें में आप भी हमारें और दुनिया भर के कलीसियाओं के साथ जुडें !
More
हम टिंडेल हाउस पब्लिशर्स का उनकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं की उन्होंने लेंट के लिए बाइबिल आधारित मनन पाठ हमें उपलब्ध करवाया. पवित्र बाइबिल :मोज़ेक के बारे मैं और जानने के लिए आयें www.tyndale.com/p/holy-bible-mosaic-nlt/978141432205