Chapa ya Youversion
Ikoni ya Utafutaji

लूक़ा 1:17-2

लूक़ा 1:17-2 URHCV

तब येसु ने अपने शागिर्दों से कहा: “ये नामुम्किन है के लोगों को ठोकरें न लगें लेकिन अफ़सोस है उस शख़्स पर जो इन ठोकरों का बाइस बना। उस के लिये यही बेहतर था के चक्‍की का भारी सा भारी पत्थर उस की गर्दन से लटका कर उसे समुन्दर में फेंक दिया जाता ताके वह इन छोटों में से किसी के ठोकर खाने का बाइस न बनता।