1
पैदाइश 1:7
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
तब, याहवेह ने नोहा से फ़रमाया, “तुम अपने पूरे ख़ानदान के साथ जहाज़ में चले जाना क्यूंके मैंने इस पुश्त में तुम्हें ही रास्तबाज़ पाया है।
Linganisha
Chunguza पैदाइश 7:1
2
पैदाइश 24:7
और सैलाबी पानी ज़मीन पर एक सौ पचास दिन तक चढ़ता रहा।
Chunguza पैदाइश 7:24
3
पैदाइश 11:7
जब नोहा की उम्र के छः सौवें बरस के दूसरे महीने की सतरहवीं तारीख़ थी, उस दिन ज़मीन के नीचे से सारे चश्मे फूट निकले और आसमानी सेलाब के दरवाज़े खुल गये।
Chunguza पैदाइश 7:11
4
पैदाइश 23:7
याहवेह ने रूए ज़मीन पर की हर जानदार शै मिटा दी, क्या इन्सान, क्या हैवान, क्या ज़मीन पर रेंगने वाले जानदार और क्या हवा में उड़ने वाले परिन्दे, सब के सब नाबूद हो गये। सिर्फ़ नोहा बाक़ी बचे और वह जो उन के साथ जहाज़ में थे।
Chunguza पैदाइश 7:23
5
पैदाइश 12:7
और ज़मीन पर चालीस दिन और चालीस रात लगातार मेंह बरसता रहा।
Chunguza पैदाइश 7:12
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video