1
मारकुस 1:35
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
HINCLBSI
प्रात:काल, जब अंधेरा ही था, येशु उठे और घर से बाहर निकले। वह किसी एकान्त स्थान जा कर प्रार्थना करने लगे।
Linganisha
Chunguza मारकुस 1:35
2
मारकुस 1:15
“समय पूरा हो चुका है। परमेश्वर का राज्य निकट आ गया है। पश्चात्ताप करो और शुभ समाचार पर विश्वास करो।”
Chunguza मारकुस 1:15
3
मारकुस 1:10-11
वह पानी से निकल ही रहे थे कि उन्होंने स्वर्ग को खुलते और आत्मा को अपने ऊपर कपोत के सदृश उतरते देखा और स्वर्ग से यह वाणी सुनाई दी, “तू मेरा प्रिय पुत्र है। मैं तुझ पर अत्यन्त प्रसन्न हूँ।”
Chunguza मारकुस 1:10-11
4
मारकुस 1:8
मैंने तुम लोगों को जल से बपतिस्मा दिया है, परन्तु वह तुम्हें पवित्र आत्मा से बपतिस्मा देंगे।”
Chunguza मारकुस 1:8
5
मारकुस 1:17-18
येशु ने उन से कहा, “मेरे पीछे आओ। मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुए बनाऊंगा।” और वे तुरन्त अपने जाल छोड़ कर उनके पीछे हो लिये।
Chunguza मारकुस 1:17-18
6
मारकुस 1:22
लोग उनकी शिक्षा सुन कर आश्चर्यचकित हो गये; क्योंकि वह शास्त्रियों की तरह नहीं, बल्कि अधिकार के साथ उन्हें शिक्षा देते थे।
Chunguza मारकुस 1:22
Nyumbani
Biblia
Mipango
Video