बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथनमूना

क़ानून या मोहब्बत?
सलाम
यह “भला सामरी” की कहानी और भी अर्थपूर्ण हो जाती है जब हम यह समझते हैं कि यीशु मसीह ने इसे क्यों सुनाया था।
*“ख़ुदा से अपने पूरे दिल-ओ -जान, ताक़त और ज़हन से मोहब्बत करें
और अपने पड़ोसी से भी मोहब्बत करें जैसे ख़ुद से करते हैं।” – लूका १०:२७
यह सबसे बड़ी आज्ञा बताने के बाद - वहाँ मौजूद एक फ़रीसी ने तीखा सवाल पूछा, 'आख़िर मेरा पड़ोसी कौन है?'। इस सवाल ने उसके असली इरादों को उजागर कर दिया — कि वह यीशु मसीह और सबके सामने अपने रवैये को सही ठहराना चाहता था।
यीशु मसीह उसकी कोई परिभाषान देते हुए, एक कहानी साझा करता है जो (लूका १०:२५-३७) में लिखी हैं।
कहानी के अंत में, यीशु मसीह उस फरीसी से पूछता हैं: “इन तीनों में से उसका पड़ोसी कौन ठहरा ?” (वचन ३६) फरीसी जवाब देता है: “वही जिस ने उस पर दया की ।”
फरीसी द्वारा इस्तेमाल कि गई “दया” का लफ्ज़ महज़ “तरस” खाने का था। मगर यीशु मसीह ने सामरी को जिस शब्द से वर्णित किया, वह था रहम— एक ऐसी मोहब्बत जो दिल से निकल कर कार्य में ज़ाहिर होती है।
जब यीशु मसीह ने कहा, “जा, तू भी ऐसा ही कर,”तो उसका मतलब यह नहीं था कि फरीसी हर घायल इंसान को सड़क से उठाए। बल्कि यीशु मसीह ने उसे यह चुनौती दी की वह मोहब्बत महज़क़ानून पालन से नहीं, बल्कि दिल से ज़ाहिर करे।
यह एक सामरी के लिए बहुत मुश्किल बात रही होगी क्योंकि वह क़ानून का माहिर था, मोहब्बत को अपनाने में नहीं।फरीसी लोग तो पहले से ही ऐसे क़ानूनों में यक़ीन रखते थे, जो लोगों पर बोझ डालते थे।
लूका ११:४६ में यीशु मसीह ऐसे लोगों को डांटते हुए कहता है:
“हे व्यवस्थापको, तुम पर भी हाय! तुम ऐसे बोझ जिनको उठाना कठिन है, मनुष्यों पर लादते हो परन्तु तुम आप उन बोझों को अपनी एक उँगली से भी नहीं छूते।”
यीशु मसीह यह ज़ाहिर कर रहा था कि हमें क़ानून और दबाव से जीने की नहीं, बल्कि एक बदले हुए दिल और स्वभाव की ज़रूरत है।
यीशु मसीह नहीं चाहता है कि आप क़ानून के बोझ से दबें रहे, या दिखावे की ज़िंदगी जिए, बल्कि वह चाहता हैं कि आज ही आपका दिल उसकी बेशुमार मोहब्बत से भर जाए और उसी दिल से सच्ची रहमतउमड़ती जाए — सिर्फ़ तरस तक सीमितन रहे।
इस मोहब्बत का ज़रिया कोई और नहीं, खुद यीशु मसीह है।
*“हमारी मोहब्बत, ख़ुदा की पहल का जवाब है।” - १ यहुन्ना ४:१९
आप एक चमत्कार हैं.
जेनी मेंडीस
(*इस प्रोत्साहन के कुछ आयत मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

यीशु मसीह अक्सर मामूली, लेकिन गहरे अर्थ वाली कहानियों से सिखाता था। ये रूहानी सच्चाइयाँ और क़ायम रहने वाले सबक़ सुनने वालों के दिलों को छू जाते थे। जब हम इन्हें उसी दौर के नज़रिये से समझते हैं, जैसे पहले सुनने वालों ने सुना था, तब हम भी इनके, ज़िंदगी बदल देने वाले असर को अनुभव कर सकते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle
संबंधित योजनाएं

शादी में पैसे की बातें: प्यार से, बिना झगड़े के

क्रिसमस का इंतज़ार

भजन संहिता २५ के साथ - दुआ, पश्चाताप, इबादत और विलाप

30 दिनों के चमत्कार

आशा का संदेश

बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथ

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा

ईश्वर नियंत्रण में है

क़सूर ख़त्म - क़ुसूरवार आज़ाद।
