बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथनमूना

बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथ

दिन 4 का 30

तिरस्कृत सामरी

सलाम

आपका यह हफ़्ता कैसा गुज़र रहा है?

इस हफ़्ते हम 'भला सामरी' की कहानी से सबक़ हासिल कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया कि यीशु मसीह ने उस सामरी को “भला” नहीं, “तिरस्कृत सामरी” कहा ? (लूका १०:३३)

क्या आपकी ज़िंदगी में भी ऐसे लोग है जिन्हें आप दिल से नापसंद या नफ़रत करते हैं?

मुझे ये मानने में शर्म आती है, लेकिन हक़ीक़त ये है कि मेरी भी सबसे मोहब्बत करने की पूरी कोशिश के बावजूद, अब भी कभी-कभी पक्षपात और निराशा से जूझ रही हूँ। मुझे सबसे ज़्यादा तकलीफ़ उन लोगों से हैं जो धर्मऔर वचन का इस्तेमाल, नफ़रत फैलाने के लिए करते हैं — ख़ासकर सोशल मीडिया पर। उन्हें मोहब्बत की नज़रों से देखना मेरे लिए आसान नहीं है।

यीशु मसीह ने एक ख़ास मक़सद से, इस कहानी के हीरो को “तिरस्कृत सामरी” कहां। न कि इसलिए कि वो खुद उसे तिरस्कृत समझता था, बल्कि इसलिए क्योंकि उसके सामने मौजूद लोग, फरीसी और चेलें, उसे वैसे ही नज़र से देखते थे।

उस ज़माने के सामरी को, यहूदियों की नज़रों में अधर्मीमाना जाता था। वो एक मिश्रित जाति थे, जो आधे इज्राएली और आधे ग़ैर थे। उन्हें समझौता करने वाले माने जाते थे क्योंकि वे दूसरे देवताओं की पूजा करतें थे और ख़ुदा के कायदों से जुदा थे (२ राजा १७:२४-४१)

इस कहानी में, यहूदियों की नज़रों में, सामरी को शायद सबसे कम भरोसेमंद समझा गया था। लेकिन यीशु मसीह ने उसी सामरी को हीरो बनातें हुए नफ़रत, पक्षपात और धार्मिक घमंड को बेनक़ाब कर दिया।

ठीक उसी तरह ही, ये मिसाल हमारी ज़िंदगी में भी पक्षपात औरधार्मिक घमंड को उजागर कर सकती है

आपकी ज़िंदगी में वह "सामरी" कौन है? वह इंसान या वे लोग जिसे आप नज़रअंदाज़ करतें हैं?
जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते कि वो कुछ भला कर सकते हैं? अब यीशु मसीह आपको उन्ही “तिरस्कृत” लोगों को मोहब्बत करने की चुनौती दे रहा हैं। क्या आप उस बेशर्त मोहब्बत को ज़ाहिर करने के लिए तैयार हैं?

आप एक चमत्कार हैं.

जेनी मेंडीस

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथ

यीशु मसीह अक्सर मामूली, लेकिन गहरे अर्थ वाली कहानियों से सिखाता था। ये रूहानी सच्चाइयाँ और क़ायम रहने वाले सबक़ सुनने वालों के दिलों को छू जाते थे। जब हम इन्हें उसी दौर के नज़रिये से समझते हैं, जैसे पहले सुनने वालों ने सुना था, तब हम भी इनके, ज़िंदगी बदल देने वाले असर को अनुभव कर सकते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle