बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथनमूना

परदेस में ख़रीदारी का दर्द।
सलाम
मैं पिछले एक साल से ज़्यादा वक़्त से नेदरलॅड में रह रहा हूँ और हालाँकि कई लोग यहाँ अंग्रेज़ी बोलते और समझते हैं, लेकिन यहाँ की भूमि-ज़ुबानडच है। रास्तों के साइनबोर्ड से लेकर दुकानों में हर चीज़ डच भाषा में लिखी होती है। इसी अनजान भाषा की वजह से मैंने कई बार गलत चीज़ ख़रीद ली है।
कोई भी चीज़ उसकी रंग-बिरंगी और लुभानेवाली पैकेजिग की वजह से बाहर से देखने में अच्छी और लज़ीज़ लग सकती है, लेकिन हकीक़त में तो उसके अंदर जो है, उसकी अहमियत ज़्यादा होती हैं।
यीशु मसीह की कही गई, दस कुँवारियों की कहानीमें भी यही बात ज़ाहिर होती है (मत्ती २५)। देखने में वो सभी कुँवारियाँ एक जैसी लग रही थीं – शादी के लिये सज-धज कर तैयार और चमकते दीयों को हातों में लेकर वे दूल्हे का इंतज़ार कर रही थीं। लेकिन आखिर में, उनका बाहरीसज-धजनाअहम नहीं था। सिर्फ़ पाँच ऐसी थीं जिनके पास, दिये के लिए ज़्यादा तेल था और उन्हीं को शादी की दावत में आने का मौक़ा दिया गया।
ये पैग़ाम हमारे लिये भी ज़रूरी है। इस दुनिया में हर कोई बस बाहरी ख़ूबसूरती को अहमियत देता है – हम क्या पहनते है, क्या ख़रीदते है, ख़ुद को कैसे पेश करते है – लेकिन ख़ुदा और भी गहराई से देखता है।
*“इंसान तो महज़ बाहर का रूप देखता है, लेकिन ख़ुदा दिल की सच्चाई और नीयत को परखता है — क्योंकि ख़ुदा की नज़र वहाँ पहुँचती है जहाँ इंसानी आँखें नहीं जा सकतीं।" – १ शमूएल १६:७
यही बात यीशु मसीह ने अपने सबसे मशहूर पहाड़ी संदेशमें भी ज़ाहिर कि। उसने समझाया कि हमें इस बात की फ़िक्र नही करनी चाहिये कि हम क्या खाएँगे या क्या पहनेंगे (मत्ती ६:२५-३४)। और उसने आख़िर में कहा:
*“तुम्हारा आसमानी पिता जानता है कि तुम्हें इन सब चीज़ों की ज़रूरत है। पर पहले तुम उसके राज्य और उसकी धार्मिकता की तलाश करें, और तुम्हारी सारी ज़रूरतें तुम्हें दी जाएँगी। इसलिये आने वाले कल की फ़िक्र न करें, क्योंकि कल की फ़िक्र कल ख़ुद कर लेगी। हर दिन के लिये उसकी अपनी मुश्किलें काफ़ी हैं।” – मत्ती ६:२५-३४
आओ मिलकर दुआ करें:
ऐ आसमानी पिता, तेरा शुक्रिया कि तू इंसानों की तरह मेरे बाहरी रूपको नहीं, बल्कि मेरे दिल और नियत को परखता है। मुझे मदद कर कि मैं तुझे ही सबसे ज़्यादा चाहूँ और मेरी ज़िंदगी तेरे साथ, क़रीबी रिश्ते के तेल से भरी रहे। यीशु मसीह के नाम में, आमीन।
आप एक चमत्कार हैं।
कॅमरॉन मेंडीस
(*इस प्रोत्साहन के कुछ आयत मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

यीशु मसीह अक्सर मामूली, लेकिन गहरे अर्थ वाली कहानियों से सिखाता था। ये रूहानी सच्चाइयाँ और क़ायम रहने वाले सबक़ सुनने वालों के दिलों को छू जाते थे। जब हम इन्हें उसी दौर के नज़रिये से समझते हैं, जैसे पहले सुनने वालों ने सुना था, तब हम भी इनके, ज़िंदगी बदल देने वाले असर को अनुभव कर सकते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle
संबंधित योजनाएं

शादी में पैसे की बातें: प्यार से, बिना झगड़े के

क्रिसमस का इंतज़ार

भजन संहिता २५ के साथ - दुआ, पश्चाताप, इबादत और विलाप

30 दिनों के चमत्कार

आशा का संदेश

बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथ

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा

ईश्वर नियंत्रण में है

क़सूर ख़त्म - क़ुसूरवार आज़ाद।
