बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथनमूना

मैंने अपने दर्द में क्या ख़ोज लिया है।
सलाम
हम दस कुँवारियों की कहानी (मत्ती २५) को समझने के आख़री दिन पर आ पहुँचे हैं। कल हमने इसपर मनन किया कि यीशु मसीह के साथ क़रीबी रिश्तें का तेल ख़रीदा नहीं जा सकता – उसे वक़्त के साथ विकसित करना पड़ता है।
जैसा कि मैंने कहा, दुआ, इबादत, बाइबल पढ़ना, या ख़ामोशी में समय बिताना – ये सब तरीके ख़ुदा के साथ क़रीबी रिश्तें को बढ़ाने के लिए ज़रुरी हैं। लेकिन कभी-कभी ज़िंदगी में हमे अपने ग़मों को सहने के ज़रिए, यीशु मसीह के साथ उस क़रीबी रिश्ते के तेल को विकसित करनेका एक अनोखा मौक़ा मिलता है।
और ये, मैं बहुत अच्छे से जानता हूँ। जैसा कि आप जानते ही होंगे, हमारा बेटा ज़ैक का इस साल की शुरुआत में देहांतहुआ। लगभग साढ़े चार सालों तक, हमने अपने उस अनमोल बेटे की देखभाल की, जो गंभीर बिमारी से जूझ रहा था। हमारे लिए वो साल बेहद मुश्किल और दर्दनाक़ थे – अकसर हद से ज़्यादा भारी थें। ज़ैक के इस बेरहम सफ़र में, हम न जाने कितनी बार खुद को पूरी तरह टूटा हुआ, बेबस और थका हुआ महसूस करते थे।
लेकिन उस दर्द में, मैंने एक गहरी बात ख़ोज ली: जब हम यीशु मसीह के साथ अपने ग़मों को सहना सिखतें हैं तो हमें उसके साथ एक पाकीज़गी सी क़रीबी हासिल होती है।
यीशु मसीह भी ग़म से अंजान नही है। बाइबल कहती है:
*“यीशु मसीह को तुच्छ जाना जाता था और इंसानो का त्यागा हुआ था; वह ग़म से भरा हुआ और दर्द से वाक़िफ़ भी था। जैसे लोग किसी तुच्छ से बर्ताव करते थे वैसे ही उससे मुख फेर लेते थे। हम ने उसकी क़ीमत नहीं जानी।” – यशायाह ५३:३
यीशु मसीह के साथ ग़म को सहने का मतलब है – अपने सबसे गहरे ज़ख्मों और छिपे हुए राज़ों को खोलना। इसका मतलब है कि दर्द और निराशा के बीच भी, दुआ करने का इरादा बनाए रखना। इसका मतलब यह भी है कि उसकी मौजूदगी में बेझिझक आँसू बहाना, अपने जज़्बातों में ईमानदार रहना और कभी-कभी अपने ग़ुस्से को भी ख़ुदा के सामने बयाँ करना।
एक शख़्स जिसने इस बात की बेहतरीन मिसाल क़ायम की, वो था अय्यूब। मेरी पत्नी, जेनी ने इस कहानी पर एक बेहद ख़ूबसूरत पढ़ने की योजना लिखी है, जिसे आप हमारे Jesus.net – देसी YouVersion Portal पर देख सकते हैं।
यीशु मसीह के साथ अपने ग़मों को सहने का अनमोल हक़ हमे सिर्फ आसमान के इस पार हासील हुआ है, क्योंकि उस पार स्वर्ग में:
*“वह हमारे हर आँसू पोंछेगा; और इसके बाद मृत्यु न रहेगी और न शोक, न विलाप, न दर्द।” (प्रकाशितवाक्य २१:४)
आज आप किस ग़म से गुज़र रहे है?
क्या आप उस दर्द में यीशु मसीह को शामिल करने के लिए तैयार है? वो आपका इंतज़ार कर रहा है।
आप एक चमत्कार हैं।
कॅमरॉन मेंडीस
(*इस प्रोत्साहन के कुछ आयत मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

यीशु मसीह अक्सर मामूली, लेकिन गहरे अर्थ वाली कहानियों से सिखाता था। ये रूहानी सच्चाइयाँ और क़ायम रहने वाले सबक़ सुनने वालों के दिलों को छू जाते थे। जब हम इन्हें उसी दौर के नज़रिये से समझते हैं, जैसे पहले सुनने वालों ने सुना था, तब हम भी इनके, ज़िंदगी बदल देने वाले असर को अनुभव कर सकते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle
संबंधित योजनाएं

शादी में पैसे की बातें: प्यार से, बिना झगड़े के

क्रिसमस का इंतज़ार

भजन संहिता २५ के साथ - दुआ, पश्चाताप, इबादत और विलाप

30 दिनों के चमत्कार

आशा का संदेश

बेमिसाल कहानियाँ – छोटी कहानियाँ गहरे अर्थ के साथ

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते लोगों के लिए आशा

ईश्वर नियंत्रण में है

क़सूर ख़त्म - क़ुसूरवार आज़ाद।
