लेंट (उपवास काल) के लिए पवित्र बाइबिल से धार्मिक पाठ : मोज़ेक नमूना

जॉन केल्विन (फ्रांस देश, 1509-1564)
पवित्र और वैध उपवास के तीन उद्देश्य हैं। हम इसका उपयोग करते हैं: (1) मांस को कमजोर और वश में करना, कि यह अनुचित कार्य न करे; या (2) इसलिए कि हम प्रार्थना और पवित्र ध्यान के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें; या (3) जब हम अपने पापों को स्वीकार करना चाहते हैं, तो यह परमेश्वर के समक्ष हमारी मानवता और दुःख का प्रमाण हो सकता है।
पवित्र और वैध उपवास के तीन उद्देश्य हैं। हम इसका उपयोग करते हैं: (1) मांस को कमजोर और वश में करना, कि यह अनुचित कार्य न करे; या (2) इसलिए कि हम प्रार्थना और पवित्र ध्यान के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें; या (3) जब हम अपने पापों को स्वीकार करना चाहते हैं, तो यह परमेश्वर के समक्ष हमारी मानवता और दुःख का प्रमाण हो सकता है।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

मोज़ेक पवित्र बाइबल से अनुकूलित यह दैनिक भक्ति प्रकाशन, 46 दिन के उपवास काल के दौरान, आपको अपना ध्यान यीशु पर केंद्रित करने मे लेखन , उद्धरण और वचन द्वारा आपकी मदद करेगा। अगर आप उपवास काल के विषय में अनभिज्ञ हैं या आप जींवन भर उपवास और कलीसियाई साल का अभ्यास करतें आ रहे हैं, ऐसे में आप ऐतिहासिक और दुनिया भर के ईसाईयो द्वारा पवित्र लेख और धार्मिक अन्तर्दृष्टि को सराहेंगे। पुनरुत्थान पर्व के शुरू के इन हफ्तों में प्रभु यीशु पर धयान केन्द्रित करनें में आप भी हमारें और दुनिया भर के कलीसियाओं के साथ जुडें !
More
हम टिंडेल हाउस पब्लिशर्स का उनकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं की उन्होंने लेंट के लिए बाइबिल आधारित मनन पाठ हमें उपलब्ध करवाया. पवित्र बाइबिल :मोज़ेक के बारे मैं और जानने के लिए आयें www.tyndale.com/p/holy-bible-mosaic-nlt/978141432205