अनमोल समय...अनंतता के महत्वपूर्ण पल预览

बहाल करने वाला परमेश्वर
मोआब में अपने पति और दो बेटों को खोने के बाद, नओमी ने वापस अपने स्वदेश लौटने का फैसला किया, इस बात को सुनने के बाद कि अब इस्त्राएल में अकाल खत्म हो चुका था। उसने अपने बहुओं को सलाह दी कि वे अपने माता-पिता के पास उनके घर वापस लौट जाए, लेकिन रूत ने अपनी सास से अलग होने से इंकार किया और नओमी के साथ यात्रा करते हुए इस्त्राएल आ गई।
नओमी अपने हृदय में कडुवाहट लिए हुए अपने स्वदेश लौट आई, क्योंकि वह अपने पति और बेटों से बिछुड़ गई थी। उसके गांव के सभी लोग उसका अभिवादन करने के लिए इकट्ठे हुए, लेकिन कोई उसे सांत्वना नहीं दे पाया, और वह कहती रही, कि परमेश्वर ने उसे बड़ा दुख दिया है (रूत 1:20,21)। हालांकि, परमेश्वर के पास नओमी को फिर से ज्यों का त्यों करने की एक योजना थी। नओमी के पति का एक रिश्तेदार था जिसका नाम बोअज़ था, जिसने बाद में रूत से विवाह कर लिया, और वह उनके कुटुम्ब का छुड़ानेवाला बना।
रूत ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम ओबेद था। नओमी उस बच्चे की देखभाल करने लगी और यह देखकर शहर के सभी स्त्रियों ने आनंद मनाते हुए कहा, ‘‘नओमी के एक बेटा उत्पन्न हुआ है।“ उन्होंने उसे आशीष दी, और घोषणा की कि वह बेटा तेरे जी में जी ले आने वाला और तेरे बुढ़ापे में तेरा पालनेवाला होगा।“ परमेश्वर ने नओमी के कडुवाहट को अवर्णनीय आनंद में बदल दिया।
परमेश्वर पुर्नस्थापित करने वाला परमेश्वर है। वह घोषणा करता है, और जिन वर्षों की उपज अर्बे नाम टिड्डियों, और येलेक, और हासील ने, और गाजाम नाम टिड्डियों ने, अर्थात मेरे बड़े दल ने जिस को मैं ने तुम्हारे बीच भेजा, खा ली थी, मैं उसकी हानि तुम को भर दूंगा (योएल 2:25)। हो सकता है कि आप समस्याओं की एक लम्बी श्रृंखला से गुजरे होंगे, लेकिन परमेश्वर कहता है, ‘‘मैं फिर से बहाल करूंगा।”
हो सकता है कि आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से होकर गुजरे हो और सोचते होंगे कि इन बीमारियों से कब मुझे मुक्ति मिलेगी। आप शायद सोचते होंगे कि क्या आप कभी अपने बुढ़ापे में ऊर्जावान रह पाएंगे, जैसा कि आप पहले हुआ करते थे। परमेश्वर अपने वचन में सच्चा है; वह आपके जीवन को बहाल करेगा और बुढ़ापे में आपका पालन-पोषण करेगा। वह आपके उस अच्छे स्वास्थ्य को पुर्नस्थापित करेगा जो शैतान ने आपसे चुरा लिया है। वह आपकी कमी के उन वर्षों को बदलकर बहुतायत से पूर्ति करेगा और जिस तरह से उसने नओमी के लिए किया, वैसा ही आपके लिए भी करेगा।
प्रार्थना
हे पिता, मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि मुझे मेरे स्वास्थ्य, मेरी संपत्ति, मेरे रिश्ते और हर एक बात, जो मुझसे संबंध रखती है, उन्हें बहाल करने के लिए मैं आप पर निर्भर रह सकता हूं। आप पुर्नस्थापित करने वाले परमेश्वर है! आमीन्।।
圣经
读经计划介绍

प्रतिदिन के मनन को पढ़िए और पवित्रशास्त्र की आयतों का मनन कीजिए। एक जीवन परिवर्तित करने वाली गवाही या परमेश्वर के अलौकिक सामर्थ के प्रदर्शन को पढ़ने के बाद कुछ समय के लिए रूकें। अंत में दी गई प्रार्थना या घोषणा के अर्थ को समझते हुए उसे दोहराएं। इस बात को जानें कि परमेश्वर के जिस प्रेम और सामर्थ को लेखकों ने अनुभव किया था, वह आपका भी हो सकता है।
More