1
पैदाइश 7:4
किताब-ए-मुक़द्दस, उर्दू हमअस्र तरजुमा
URHCV
अगर तू भला करे तो क्या तू मक़्बूल न होगा? लेकिन अगर तू भला न करे, तो गुनाह तेरे दरवाज़े पर दुबका बैठा है, और तुझे दबोच लेना चाहता है। लेकिन तुझे उस पर ग़ालिब आना चाहिये।”
Порівняти
Дослідити पैदाइश 4:7
2
पैदाइश 26:4
शेत के हां भी एक बेटा पैदा हुआ और उस ने उस का नाम एनोश रखा। उस वक़्त से लोग याहवेह का नाम ले कर दुआ करने लगे।
Дослідити पैदाइश 4:26
3
पैदाइश 9:4
तब याहवेह ने क़ाइन से फ़रमाया, “तेरा भाई हाबिल कहां है?” उस ने कहा, “मुझे मालूम नहीं। क्या मैं अपने भाई का निगहबान हूं?”
Дослідити पैदाइश 4:9
4
पैदाइश 10:4
तब याहवेह ने फ़रमाया, “तूने ये क्या किया? तुम्हारे भाई का ख़ून ज़मीन से मुझे पुकारता है।
Дослідити पैदाइश 4:10
5
पैदाइश 15:4
लेकिन याहवेह ने उस से फ़रमाया, “ऐसा नहीं होगा, बल्के जो कोई क़ाइन को क़त्ल करेगा, उस से सात गुना बदला लिया जायेगा।” तब याहवेह ने क़ाइन पर एक निशान लगा दिया, ताके कोई उसे पा कर क़त्ल न कर दे।
Дослідити पैदाइश 4:15
Головна
Біблія
Плани
Відео