परमेश्वर हमारे साथ – आगामी बाइबल योजनाНамуна

परिचय
यह पूरा वर्ष भले ही धुंधलाहट से भरा हुआ, एक बुरे सपने या किसी कागज पर बने बेडौल चित्र के समान दिखाई दिया हो। चाहे पिछले ग्यारह महीने कैसे भी रहे हों, हमारी कुछ भी समझ पाने से पहले क्रिसमस चुपके से सामने आकर खड़ा हो गया है। चाहे हमारी खुशियाँ मनाने का विश्वव्यापक तरीका पूरी तरह से बदल गया हो या चाहे इस समय में महामारी का खतरा, राजनैतिक विचलन और पर्यावरण में बदलाव नज़र आ रहा हो। इम्मानुएल - अर्थात परमेश्वर हमारे साथ है मानवजाति को दिया गया एक सर्वोत्तम उपहार है। यह संसार के किसी भी समय से बढ़कर वर्तमान में अधिक वास्तविक है। इन सभी अनिश्चितताओं के बीच में मसीह और उसकी सृष्टि के प्रति उसका सर्वदा तक बना रहने वाला प्रेम सदा बना रहता है। हमारे क्लेशों, चिन्ताओं और शंकाओं के बीच में भी वह परमेश्वर है और उसने अनन्तकाल तक हमारे साथ रहने का वायदा किया है।
कितनी सुन्दर आशा।
कितना अद्भुत सुनिश्चय। कितना आराम। दुर्भाग्य से हम सभी लोग अपने जीवनों में व्यस्त होकर धीरे धीरे अपने सृजनहार से दूर होते चले जा रहे हैं। हम राजनैतिक, सांस्कृतिक, नैतिक मूल्यों में निम्नता और खतरनाक महामारी जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हैं लेकिन फिर भी हम उस तरह से अपने घुटनों पर परमेश्वर से प्रार्थना करने के लिए नहीं आ रहे हैं जैसे हमें आना चाहिए। तो आइये इस क्रिसमस से पूर्व काल में, हम समय निकाल कर उस परमेश्वर के लिए आनन्द मनाएं जो सदैव हमारे साथ रहता है और जिसने सामाजिक दूरी बनाये रखने और एकान्त में रहने वाले दौर में भी हमें कभी एक क्षण के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा है।
इसलिए, क्रिसमस की तैयारी के दिनों में, आइये हम उस परमेश्वर के साथ ख़ुशी मनाने का समय निकालें जो हमारे साथ रहता है और जिसने हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की अनिवार्यता के समय में भी एक सेकण्ड के लिए अकेले नहीं छोड़ा। होने दें कि हमें हमेशा यह याद रहे कि उसकी योजनाएं हमें नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं वरन इस टूटे और निराशाओं से भरे समाज में आशा व उज्जवल भविष्य प्रदान करने की है। हो सकता है कि हमें प्रार्थना और वचन में ज़्यादा समय व्यतीत करने के द्वारा परमेश्वर के साथ अपने सम्बन्ध को पुनः नवीन करने की आवश्यकता है। हम छोटा या बड़ा जो भी कार्य हम कर सकते हैं उसे करने के द्वारा अपने संसार की ज्योति बनकर ज्योति के आगमन का आनन्द मनाना चाहिए।
Scripture
About this Plan

हमारा संसार ज़्यादातर समयों में अनिश्चित व उथल पुथल जान पड़ता है। यदि परमेश्वर के पुत्र, यीशु न होते तो, हमारे पास कोई आशा नहीं होती। हर एक क्रिसमस हमें इम्मानुएल रूपी उपहार की याद दिलाता है- परमेश्वर का हमारे साथ होना एक उपहार है जो हमेशा बना रहता है। हम अब से लेकर सर्वदा तक कभी भी अकेले नहीं हैं। यह हमारे लिए एक ख़ुशी की बात है।
More
Нақшаҳои марбут ба мавзӯъ

In the Grip of Grace

Where Is God When We Suffer?

Hope in a Hard Place

Conversation Starters - Film + Faith - Redemption, Revenge & Justice

More Than Money: A Devotional for Faith-Driven Impact Investors

Daughter, Arise: A 5-Day Devotional Journey to Identity, Confidence & Purpose

Called Out: Living the Mission

Unshaken: 7 Days to Find Peace in the Middle of Anxiety

Mission Trip to Campus - Make Your College Years Count
