योजना की जानकारी

7 बातें जो बच्चों की परवरिश के विषय में बाइबल हमें बताती हैनमूना

7 Things The Bible Says About Parenting

दिन 1 का 7

अपने बेटे को अस्पताल से घर लाने के पूर्व इस पद को हमने उसके कमरे में टांग दिया तथा प्रतिदिन उसे लिटाने के समय इसे देखते हैं। यह उस बुलाहट व ज़िम्मेदारी का एक प्रधान अनुस्मारक है जो उसके माता-पिता होने के नाते परमेश्वर ने हमें सौंपा है।

माता-पिता होने के नाते, अपने बच्चों के लिए विश्वास की बुनियाद का निर्माण करने की प्रमुख ज़िम्मेदारी हमारी है। चाहे यह हमें भाए या न भाए, हम प्रतिदिन अपने बच्चों के सम्मुख विश्वास का एक चित्र बनाते जा रहे हैं। प्रत्येक शब्द, प्रत्येक क्रिया व प्रत्येक प्रक्रिया इस चित्र पर एक स्पर्श छोड़ रहा है। बच्चों की परवरिश के रोजमर्रा के जीवन में एक सिद्ध तस्वीर बनाना हतोत्साही प्रतीत हो सकता है। चाहे आप एक शिशु के साथ निद्रा-रहित रातें बिताने के मध्य में हों, शौच करने की प्रशिक्षण देने की चुनौतियों का सामना कर रहे हों, होमवर्क व स्कूल की क्रियाओं को निपटा रहे हों, या गाड़ी की चाबी घुमा रहे हों, बच्चों की परवरिश एक कठिन काम है। हमें याद रखना होगा कि परमेश्वर हमसे यह अपेक्षा नहीं रखते कि हम यह कार्य अपनी क्षमता से करें — वे हमारे बच्चों से प्रेम करते हैं, इतना जितना कि हम कभी नहीं कर सकते! 

अपने बच्चों को परमेश्वर की ओर मार्गदर्शन करने के दो सरल उपाय नीचे बताए गए हैं।

1.  अपने बच्चों के साथ एवं उनके लिए प्रार्थना करेंअपने बच्चों के लिए विश्वास की एक बुनियाद बनाने के लिए निरंतर प्रार्थना महत्वपूर्ण है। अपने बच्चों के साथ एवम् उनके लिए प्रार्थना करें। प्रतिदिन। अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करना कभी न छोड़ें। उनकी वर्तमान परिस्थितियों को परमेश्वर के सामर्थ्य पर साया डालने न दें। यदि वर्तमान में आपकी संतान परमेश्वर से दूर भागती है तो भी वे केवल उससे एक प्रार्थना की दूरी पर ही हैं। प्रार्थना सब कुछ बदल सकती है।

2.  यह अकेले न करें ऐसी कहावत है कि बच्चों की परवरिश में पूरे गांव को लगना पड़ता है। आपको अपने जीवन में उपस्थित लोगों की आवश्यकता है जो बच्चों की अगुवाई सही दिशा में करने में आपकी सहायता करें। कलीसिया में पारिवारिक ढंग से शामिल हों। कलीसिया में पारिवारिक ढंग से सेवा करें। ऐसे किसी छोटे समूह में शामिल हों जिस में ऐसे लोग हों जिन पर, बच्चों की परवरिश के इस सफर के दौरान आप निर्भर हो सकें। हम सभी को समुदाय की आवश्यकता है एवं आप के लिए व आपके बच्चों के लिए विश्वास पर आधारित सशक्त रिश्ते बनाना महत्वपूर्ण है।

अपने बच्चों के विश्वास में निवेश करने का आरंभ करने के लिए कभी भी विलंब नहीं होता, उसी रीति से इसका आरंभ कभी भी समय से पहले नहीं होता। अपने बच्चों के लिए विश्वास की डगर तैयार कीजिए व परमेश्वर की ओर उनकी अगुवाई करना आरम्भ कीजिए।

टॉड डॉबरस्टेन
यूवर्जन उत्पाद संचालक

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

7 Things The Bible Says About Parenting

बच्चों की परवरिश करना, अतिउत्तम परिस्थितियों में भी, कठिन है। इस सात दिन की योजना में वास्तविक-जगत के माता-पिता — जो यूवर्जन के स्टाफ के सदस्य भी हैं — बताते हैं कि वे परमेश्वर के वचन के सिद्धांतों को अपने जीवनों के इस म...

More

इस प्लान को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्जन का धन्यवाद करना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें: http://www.bible.com/reading-plans

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।