नीतिवचन की किताब से नए साल के ७ संकल्पनमूना

नीतिवचन की किताब से नए साल के ७ संकल्प

दिन 3 का 7

हम कभी भी ख़ुदा से ज़्यादा नहीं दे सकते।

सलाम

क्या आपने नये साल के संकल्प बना लिए हैं? पिछले कुछ दिनों में मैंने कुछ बेहतरीन सुझाव साझा किए हैं और आने वाले दिनों में और भी कुछ सुझाव देने वाली हूँ, ये सभी नीतिवचन की क़िताब से प्रेरित हैं।

आज का संदेश उन वचनों में से है जो सुंदर वादों के साथ आते हैं: दिलदार होना।

  • "कोई तो उदारता से देता है, फिर भी उसकी बढ़ती होती है; और कोई तो जितना देना चाहिए उससे कम देता है, फिर भी उसे घटी ही रहती है। उदार व्यक्‍ति संपन्‍न हो जाता है; और जो दूसरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी।" – नीतिवचन ११:२४-२५
  • "उदार व्यक्‍ति आशीषित होगा, क्योंकि वह कंगाल को अपने भोजन में से देता है।" – नीतिवचन २२:९

ख़ुदा सदैव दिलदार होने का प्रतिफल देता हैं क्योंकि वह स्वयं भी अत्यंत दिलदार हैं। चाहे हम कितना भी दें, हम कभी भी ख़ुदा से अधिक नहीं दे सकते! सभी प्रकार के दिलदार को बरकत मिलती है, लेकिन एक प्रकार का दिलदार जिसे ख़ुदा की विशेष कृपा प्राप्त होती है, वह है ग़रीबों की सहायता करना।

  • "जो कंगाल पर तरस खाता है, वह यहोवा को उधार देता है; और यहोवा उसे उसके भले कार्य का प्रतिफल देगा।" – नीतिवचन १९:१७
  • "जो मनुष्‍य गरीब की दुहाई सुनकर कान बन्‍द कर लेता है, वह जब स्‍वयं सहायता के लिए पुकारेगा तब उसकी दुहाई भी नहीं सुनी जाएगी।" – नीतिवचन २१:१३

जब हम ग़रीबी के बारे में सोचते हैं, विशेष रूप से भारत जैसे देश में, तो इस समस्या की विशालता हमें विचलित कर सकती है। ऐसे में दो संभावित दृष्टिकोण होते हैं। एक तो यह कहना कि, "यह इतनी बड़ी समस्या है कि मैं कुछ नहीं कर सकती हूँ" और दूसरा यह कहना कि, "यह इतनी बड़ी समस्या है कि मुझे कुछ तो करना ही होगा!"

हमारा काम समस्या को हल करना नहीं है, बल्कि जो हमारे पास है, उसके साथ आज्ञाकारी और दिलदार होना है।

आइए हम साथ में दुआ करें:

"हे स्वर्गीय पिता, आपका शुक्रिया करते हैं कि तू एक दिलदार ख़ुदा हैं। आपने हमें सबसे महान, सबसे उदार उपहार दिया: हमारे गुनाहों की माफ़ी, अपने पुत्र यीशु मसीह के बलिदान के द्वारा। हमें आज आपकी मिसाल पर चलने और दिलदार होने का अभ्यास करने में मदद करें। आमीन"

आप एक चमत्कार हैं।

जेनी मेंडीस

इस योजना के बारें में

नीतिवचन की किताब से नए साल के ७ संकल्प

यह एक नया साल है, एक नई शुरुआत! क्या आप उन्हीं पुराने नए साल के संकल्पों से थक गए हैं, जैसे सेहतमंद खाना या वज़न घटाना? तो इस बार क्यों न कुछ बाइबल से नीतिवचन किताब पर आधारित संकल्प अपनाएँ?

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Jesus.net - Desi को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: hi.jesus.net/chamatkar-every-day/miracle