सीलबंद - भाग 3नमूना

सीलबंद - भाग 3

दिन 6 का 7

दिन 6: परमेश्वर की मुहर

अंत समय में, जैसा कि प्रकाशितवाक्य में कहा गया है, परमेश्वर अपने स्वर्गदूतों को पृथ्वी पर कठोर न्याय लाने की आज्ञा देगा। लेकिन ये स्वर्गदूत तब तक अपने आदेशों को पूरा नहीं करेंगे जब तक यीशु की सेवा करने वालों पर परमेश्वर की मुहर नहीं लगाई जाती, क्योंकि जिन पर परमेश्वर की छाप होती है, वे सुरक्षित रखे जाएंगे।

प्रभु अपने लोगों को अपने क्रोध से बचाएंगे, जैसे गोषेन में मिस्र की विपत्तियों के दौरान इस्राएल की रक्षा की गई थी। उस समय परमेश्वर ने मृत्यु के दूत को मिस्र पर न्याय लाने के लिए भेजा, लेकिन जिन घरों पर भेड़ के लहू का चिन्ह उनके दरवाजों पर था, वे बचा लिए गए। इस युग के अंतिम दिन भी मूसा के दिनों जैसे होंगे

बाद में, यहेजकेल ने भी परमेश्वर के लोगों के लिए एक चिन्ह के बारे में बात की। प्रभु तब तक न्याय नहीं लाएंगे जब तक स्वर्गदूत धर्मी लोगों के माथे पर चिन्ह न लगा दें। इब्रानी भाषा में “चिन्ह” के लिए शब्द "ताव" (תָּו) है, जो वर्णमाला का अंतिम अक्षर भी है। यहेजकेल के समय में यह अक्षर क्रूस के आकार का होता था। इसलिए जब यहेजकेल ने परमेश्वर की भविष्यवाणी वाली मुहर की बात की, तो वह क्रूस के द्वारा आने वाले उद्धार को देख सकते थे।

आज हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब परमेश्वर की मुहर हमारे माथे पर लगाई जा रही है, यह दर्शाता है कि हम उसी के लोग हैं, और हमारा केवल एक प्रभु है — यीशु

लेकिन ठीक उसी समय जब परमेश्वर अपने लोगों को मुहरबंद कर रहे हैं, दुनिया एक और मुहर देने का दबाव डालेगी — एक ऐसा चिन्ह जो मनुष्यों द्वारा बनाए गए प्रणालियों में पूर्ण विश्वास और निष्ठा को दर्शाएगा, जो मसीह-विरोधी की आत्माओं और कहानियों द्वारा संचालित हैं

महासंकट के समय परमेश्वर की मुहर ठीक उस पशु के चिन्ह के विपरीत होगी, जो शैतान के अनुयायियों की पहचान कराती है।

मिस्र की कहानी से भिन्न, जहाँ पूरी की पूरी परिवारों की रक्षा की गई, आज परमेश्वर की मुहर उन व्यक्तियों पर लगती है जो पूरे मन से विश्वास करते हैं कि केवल यीशु ही प्रभु हैं

परमेश्वर की मुहर का सार प्रेम है। यीशु ने कहा कि इस संसार में हमें क्लेश होगा, लेकिन जो मुहरबंद हैं उनमें एक ऐसा आनंद है जिसे कोई दर्द या खतरा छीन नहीं सकता। यह आनंद उस सुरक्षा में निहित है कि उनके नाम जीवन की पुस्तक में लिखे हैं

ऐसे लोगों के लिए मृत्यु की कोई डंक नहीं, और कब्र की कोई जीत नहीं। वे भूख, नग्नता, खतरे और तलवार का सामना करते हैं, फिर भी वे विजयी से भी बढ़कर हैं। कोई भी महामारी उन्हें नहीं छू सकती जिनके माथे पर परमेश्वर की मुहर है, क्योंकि वे जानते हैं कि परमेश्वर का प्रेम मृत्यु से भी अधिक शक्तिशाली है

मेरी प्रार्थना (भजन संहिता 119 के "ताव" खंड से प्रेरित):

हे मेरे परमेश्वर और मेरे पिता, मेरी पुकार तेरे सामने पहुँचे, हे प्रभु! अपने वचन के अनुसार मुझे समझ दे
मेरी विनती तुझ तक पहुँचे — अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मुझे छुड़ा
मेरे होंठ तेरी स्तुति से भर जाएं, क्योंकि तू मुझे अपने आदेशों की शिक्षा देता है।
मेरी जीभ तेरे वचन का गायन करे, क्योंकि तेरे सब आज्ञाएँ धर्ममय हैं।
तेरा हाथ मेरी सहायता के लिए तैयार हो, क्योंकि मैंने तेरे उपदेशों को चुना है।
हे यहोवा, मैं तेरे उद्धार की लालसा करता हूं — तेरी व्यवस्था ही मेरी प्रसन्नता है।
मुझे जीवित रख कि मैं तेरा गुणानुवाद कर सकूं, और तेरे विधान मुझे संभालें।
मैं एक खोई भेड़ के समान भटक गया हूं — आ, और अपने दास को खोज, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं को नहीं भूला हूं।
यीशु के नाम में, आमीन।

इस योजना के बारें में

सीलबंद - भाग 3

यह भक्ति गीत "सीलबंद" श्रृंखला का तीसरा और अंतिम भाग है, जो सुलैमान के गीत 8:6 पर आधारित है। अगले 7 दिनों में, हम उन लोगों पर लगाई गई परमेश्वर की मुहर पर ध्यान देंगे जो सत्य के वचन - यीशु - में विश्वास करते हैं, जबकि हम उनकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपने लोगों पर परमेश्वर की मुहर एक ऐसी दुनिया में पहचान चिह्न होगी जो लगातार मानवतावादी और दुष्ट होती जा रही है। आप "सीलबंद - भाग 1" और "सीलबंद - भाग 2" खोज कर पहले दो भाग पा सकते हैं।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए i2 Ministries (i2ministries.org) को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: thewadi.org/videos/telegu