सीलबंद - भाग 3नमूना

दिन 2: प्रतिज्ञा की मुहर
सुसमाचार का प्रकाश मनुष्यों के सामने चमकता है। विश्वास के द्वारा, उनकी आँखें इसे देखने के लिए खुलती हैं। वे सत्य के वचन को सुनते हैं और विश्वास करते हैं, और पवित्र आत्मा के अद्वितीय उपहार से मुहरबंद किए जाते हैं।
इस आत्मा की मुहर एक नई प्रकृति उत्पन्न करती है, जिसमें व्यक्ति को चिन्हित और घोषित किया जाता है कि वह परमेश्वर का पुत्र या पुत्री है। यह मसीह में विरासत की एक प्रतिज्ञा और पूर्व प्रतीक्षा दोनों है।
यह चिह्न अलौकिक वरदानों के अधिग्रहण से भी अधिक अनंत जीवन का प्रबल प्रमाण है।
जितना अधिक हम आत्मा की इस मुहर का आनंद लेते हैं, उतना ही अधिक परमेश्वर की छवि और उसकी सारी प्रतिज्ञाओं की निश्चितता हमारे प्राण पर अंकित होती है। यह मुहर संसार के लिए कोई अर्थ नहीं रखती, लेकिन यह वही सामर्थ्य है जो हमें आत्मिक बातों को समझने और यह आश्वासन पाने में सक्षम बनाती है कि हम उद्धार पाए हुए हैं।
आज भी कई स्थानों पर, जहाँ कोई व्यक्ति कुछ खरीदना चाहता है लेकिन पूर्ण मूल्य नहीं चुका सकता, वह बीमा राशि (deposit) छोड़ सकता है—जो एक प्रकार की पहली किश्त है। वह वस्तु तब तक अलग रख दी जाती है जब तक कि खरीदार आकर शेष राशि चुका कर ले न जाए।
पवित्र आत्मा परमेश्वर की ओर से हम में जमा की गई पहली किश्त है। परमेश्वर हमें आने वाले युग के जीवन का स्वाद चखाने के लिए पवित्र आत्मा देते हैं। जब हम यह जमा राशि प्राप्त करते हैं, तो हम अलग रखे जाते हैं, सुरक्षित होते हैं, और किसी अन्य को बेचे नहीं जा सकते। यह इस बात की गारंटी है कि वह वापस आएँगे और पूरा सौदा पूरा करेंगे।
पौलुस ने कहा कि हमारे पास यह बीमा है
“और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी। वह उसके मोल लिए हुओं के छुटकारे के लिये हमारी मीरास का बयाना है, कि उस की महिमा की स्तुति हो॥” - इफिसियों 1:13-14 (HHBD)
हम पहले से ही परमेश्वर के हैं, लेकिन हमने केवल प्रारंभिक भुगतान प्राप्त किया है—पूर्ण मुक्ति अभी आनी बाकी है।
“भविष्य की महान महिमा हमारे लिए वर्तमान की छोटी सी मुहर द्वारा निश्चित कर दी गई है, और आज मसीही जीवन के अनुभव, चाहे वे कितने ही अपूर्ण, अधूरे, और दोषपूर्ण क्यों न हों, उसी उज्ज्वल भविष्य की सबसे शक्तिशाली भविष्यवाणी और गारंटी हैं।” — मैक्लेरेन
पवित्र आत्मा की मुहर हमारी विरासत की प्रतिज्ञा है और परमेश्वर द्वारा खरीदी गई संपत्ति का चिह्न भी।
हमारे प्रेम के लिए कितने प्रतिद्वंदी हैं, जो परमेश्वर से पहले आ जाते हैं?
हमारे जीवन में कितने अन्य उद्देश्य हावी रहते हैं?
हम कितनी बार परमेश्वर की अधीनता से भटक जाते हैं और अपनी खुद की राजशाही स्थापित करने की कोशिश करते हैं?
“भविष्यवादी चाहते हैं कि मानवता उन्नति करे। ट्रांसह्यूमनिस्ट चाहते हैं कि मानवता रूपांतरित हो। पोस्ट-ह्यूमनिस्ट मानवता से आगे बढ़ना चाहते हैं—even अगर वह हमारी समाप्ति के जोखिम पर हो।” — जो एलन
बहुत सारी आवाज़ें मानवता के लिए योजनाएँ बना रही हैं और परमेश्वर की योजनाओं का विरोध कर रही हैं। लेकिन जो उद्धार पाए हुए हैं, उनके लिए पवित्र आत्मा की मुहर यह गारंटी है कि यीशु की हर योजना और हर वचन पूरा होगा।
यहाँ तक कि जो पहले ही इस संसार से जा चुके हैं और प्रभु में विश्राम कर रहे हैं, उनके ऊपर भी यह गारंटी की मुहर है। बड़ी-बड़ी जलधाराएँ और अग्नि की ज्वालाएँ भी उस खरीदी गई मुहर को नष्ट नहीं कर सकतीं, जो उन पर है जो परमेश्वर के हैं।
मेरी प्रार्थना:
हे अनंत पिता, आपकी योजना इतनी अद्भुत है कि मैं उसे पूरी तरह समझ नहीं सकता! मेरे अस्तित्व की हर कोशिका, हर अंग, हर भाग — आपने बनाया है।
मेरे पूर्वज आपसे दूर भागे, लेकिन आपकी दया से, सुसमाचार का प्रकाश मुझ पर चमका। मेरी आँखें खुल गईं, और मैंने आपके सत्य पर विश्वास किया। यीशु प्रभु हैं, और परमेश्वर ने उन्हें मृतकों में से जिलाया है!
और आपने मुझे नया जीवन दिया, और पवित्र आत्मा की मुहर से चिह्नित किया।
पवित्र आत्मा, आज और अधिक मुझ पर यीशु की छवि अंकित करिए।
पवित्र आत्मा, मेरी आशा और यीशु के वचनों और प्रतिज्ञाओं में मेरा विश्वास बढ़ाइए।
यीशु के नाम में, आमीन।
इस योजना के बारें में

यह भक्ति गीत "सीलबंद" श्रृंखला का तीसरा और अंतिम भाग है, जो सुलैमान के गीत 8:6 पर आधारित है। अगले 7 दिनों में, हम उन लोगों पर लगाई गई परमेश्वर की मुहर पर ध्यान देंगे जो सत्य के वचन - यीशु - में विश्वास करते हैं, जबकि हम उनकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपने लोगों पर परमेश्वर की मुहर एक ऐसी दुनिया में पहचान चिह्न होगी जो लगातार मानवतावादी और दुष्ट होती जा रही है। आप "सीलबंद - भाग 1" और "सीलबंद - भाग 2" खोज कर पहले दो भाग पा सकते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए i2 Ministries (i2ministries.org) को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: thewadi.org/videos/telegu