योजना की जानकारी

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रानमूना

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा

दिन 6 का 6

प्रेरितों के काम- जबरदस्त विरोध,जबरदस्त प्रभाव

इसे डॉ. लूका द्वारा लिखा गया है,जो एक गैर यहूदी थे,प्रेरितों की पुस्तक निम्नलिखित रूपान्तरणों को प्रदर्शित करती हैः

  • भयभीत चेले साहसी प्रेरित बन जाते हैं
  • सकेन्द्र यहूदियों से गैर यहूदियों पर चला जाता है
  • परमेश्वर के पास जाने के लिए एकमात्र माध्यम याजक था,परन्तु अब बहुत से माध्यम हैं
  • यहूदियों को ही परमेश्वर के लोगों की संज्ञा दी जाती थी लेकिन अब सारे राष्ट्रों,जातियों और संस्कृतियों में मसीही लोग पाये जाते हैं।

जबरदस्त प्रभाव:

  • “तुम सामर्थ पाओगे
  • तुम मेरे गवाह बनोगे
  • और दुनिया के छोर तक पहुंचोगे।

प्रेरितों1:8

प्रेरितों की शिक्षाएं दुनिया भर में आग की तरह फैल जाती है। किस चीज़ ने प्रारम्भिक कलीसिया पर इतना गहरा प्रभाव डाला था?

जबरदस्त शक्ति

उनके जीवन से यह सब प्रगट होता है। (प्रेरितों4:33)

जबरदस्त एकता

वे सभी चीज़ों को साझा करते और संगति करते हैं (प्रेरितों4:32, 2:46),और अपने आप को प्रार्थना के लिए समर्पित करते हैं (प्रेरितों1:14)–इन्ही सब चीज़ों के लिए यीशु ने प्रार्थना की थी (यूहन्ना17:20-23)

जबरदस्त अनुशासन

वे कलीसिया में दान देते हैं और गिनती में गड़बड़ी कर देते हैं। जिसके कारण हनन्याय और सफीरा की मृत्यु हो जाती है। प्रेरितों5:4-10

जबरदस्त साहस

वे साहस के लिए प्रार्थना करते हैं (प्रेरितों4:29)और प्राप्त करते हैं (पद31)

जबरदस्त सकेन्द्र

शिक्षा देना और प्रचार करना उनकी प्राथमिकताएं हैं (प्रेरितों2:42, 5:42, 6:3)

जबरदस्त विरोध

प्रभु के लोगों ने,अर्थात यहूदियों ने ही सबसे अधिक विरोध किया (प्रेरितों के काम8:3,4,7;7:51,52; 18:5,6)।“उन्हें मज़बूर होकर घर छोड़ना पडा,लेकिन यीशु पर विश्वास करने वाले लोग मिश्नरी बन गये।”प्रेरितों8:4

अमेरिका में कॉडफिश के परिवहन की एक कहानी इसे समझाती हैः

कॉडफिश को बर्फ में जमाने से काम नहीं बनता था;और टैंक में उन्हें एक स्थान के दूसरे स्थान पर ले जाने के परिणाम अच्छे नहीं थे। इस कारण से अन्त,में उस टैंक में कैटफिश को लाकर डाला गया जो कि कॉडफिश की जानीदुश्मन होती हैं। कैट फिश उन्हें दौड़ाती रहीं जिससे कॉडफिश की स्थिति पहले से बहतर हो गयी।

उन्हें इसका सामना करना पड़ेगा। (यूहन्ना15:20; 16:1-2)

जबरदस्त जोखिम

कभी तो उन्हें चमत्कारी ढंग से बचने का रास्ता मिला,कभी उन्हें कोड़े मारे गये,कभी कारावास और कभी मृत्यु का सामना करना पड़ा। उन्हें कभी कभी ही क्यों संरक्षित किया गया?अगर अग्रिप्पा चाहता तो वह पौलुस को बचा सकता था लेकिन उस ने उसे रोम भेजने की सज़ा सुना दी।

कष्टों के बीच में विश्वव्यापी तौर पर सुसमाचार प्रचार करने का बीज बोया जाता है।

परमेश्वर का नियंत्रण सदा बना रहता है। जहां ज़्यादा जोखिम होता है वहां लाभ भी अधिक होता है।

अधिकतरप्रेरित शहीदों की मौत मरे। इतिहास बताता है कि यीशु के12चेलों में से कम से कम8शहीदी मौत मरे। उन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी।

इन जबरदस्त बातों ने प्रारम्भिक कलीसिया पर जबरदस्त प्रभाव डाला।

आपके विचार से वर्तमान में कौन सी चीज़ कलीसिया के प्रभाव को कम कर रही है?आपके हिसाब से मसीह के लिए हमारे प्रभाव को अधिक उन्नत बनाने के लिए हमें अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों और जीवनशैली में क्या परिवर्तन लाना चाहिए?

पवित्र शास्त्र

दिन 5

इस योजना के बारें में

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा

जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Bella Pillai को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibletransforms.com/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।