योजना की जानकारी

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रानमूना

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा

दिन 4 का 6

लूका: मनुष्य का पुत्र खोजता और उनका उद्धार करता है।

इस पुस्तक के लेखक डॉ.लूका कहते हैं कि इस पुस्तक में यीशु मसीह के जीवन का संसार के एक सिद्ध उद्धारकर्ता के रूप में बिल्कुल सटिक“कि तू ये जान ले कि वे बातें जिनकी तू ने शिक्षा पायी है कैसी अटल हैं”,लेखा लिखा गया है।

लूका,जो नये नियम का एकमात्र गैर यहूदी लेखक है निम्न बातों पर ज़ोर देता हैः

  • “मनुष्य का पुत्र”का इस्तेमाल80बार करता है।
  • प्रत्येक जन के लिए यीशु

मनुष्य का पुत्र

इस भाव का इस्तेमाल दानिय्येल,प्रेरितों के काम (स्तिफनुस के भाषण),सुसमाचारों और प्रकाशितवाक्य में किया गया है,जो यीशु के ईश्वरत्व और मानवता दोनों को एक साथ प्रस्तुत करता है- अर्थात उसे पूर्ण ईश्चर और सम्पूर्ण मानव के रूप में प्रगट करता है।

यीशु सम्बन्धों को नये रूप से परिभाषित करते हैं, “जो कोई परमेश्वर की बातों को सुनते और उनका पालन करते हैं वे ही मेरी माता और मेरे भाई हैं।”लूका8:21

मसीह,अर्थात परमेश्वर का पुत्र मनुष्य का पुत्र बन गया - जो परमेश्वर और मनुष्य के बीच में सिद्ध सेतू है।

जो खोजने के लिए

केवल लूका में ही हम ऐसी घटनाओं और दृष्टान्तों को पाते हैं जिनमें मसीह को उन लोगों की खोज करते हुए प्रगट किया गया है जो परम्परागत यहूदी“दायरे”से बाहर हैं,जैसे किः

  • भला सामरी (सामरियों को परम्परागत तौर पर पिछड़ा माना जाता है)
  • परमेश्वर द्वारा चुंगी लेने वाले बनाम फरीसी की प्रार्थना की व्याख्या करना।
  • धनी मूर्ख,धनी मनुष्य और लाज़रस,जिसमें स्वर्ग में गरीब मनुष्य की“धनी”स्थिति को दर्शाया गया है
  • खोया हुआ सिक्का,उड़ाऊ पुत्र-उन लोगों पर पिता का प्रेम और धीरज जो भटक गये हैं।
  • अधर्मी भण्डारी
  • जक्कई,चुंगी लेने वाला,आमतौर पर भ्रष्ट समझे जाने वाले
  • क्रूस पर टंगे चोर के साथ बातचीत
  • यीशु ने मरियम (मार्था की बहन) के बेहतर विकल्प की सराहना की।

मसीह कभी भी इतने व्यस्त नहीं हैं कि वह अपने आरामदायक दायरे से बाहर निकलकर किसी से व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क न कर सकें (लूका9:57-60)

और उद्धार करने के लिए आया

उद्धार के निमित्त सबसे बड़ी भूमिका उसकी मृत्यु ने अदा की है (लूका13:23,24)। जिन लोगों के जीवन में मसीह ने चंगाई और उद्धार प्रदान किया है वे परमेश्वर बहुतायत से मसीह के लिए कार्य व उसकी सेवा कर रहे हैं।

ऐतिहासिक[1]आंकड़ेंः

  • लकवे का रोगी (लूका5:19)और नाईन में विधवा का मृतक पुत्र (लूका7:10-17),वरिष्ठ रोमी अधिकारी,इतिहास को प्रभावित करने में भूमिका निभाने वाले लेखे हैं।
  • व्यभिचार के पाप से क्षमा की गयी एक स्त्री ने सीरिया में एक अगुवे के रूप में अपने पद का इस्तेमाल करते हुए संसार के नये हिस्से में मसीह को परिचित कराया। [1]
  • शिष्यों के छोटे से झुण्ड ने (स्त्रियों और पुरूषों ने) सारी दुनिया को मसीह के बारे में बताया

खोये हुए लोगों को

लूका इस बात को प्रबलता के साथ बताता है कि जिस किसी धर्म,जाति,वर्ग या लिंग के व्यक्ति ने भी गम्भीरता के साथ यीशु की ज़रूरत को महसूस किया,यीशु उन तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचे। जिनमें आशाहीन,अयोग्य,अस्थिर और भटके हुए शामिल थे। अधिकतर लोग परमेश्वर के साथ संगति को खो चुके थे।

यीशु ने हमारे सामने इस संदर्भ में एक आदर्श प्रस्तुत किया कि हमारे संपर्क में आना वाल प्रत्येक जन हमारा पड़ोसी हैं (भला सामरी – लूका10)

मसीह आज भी खोज रहे हैं। क्या हम,अपने सहज व आरामदायक दायरों से बाहर आकर,वास्तव में भटके या खोये हुए लोगों को उद्धार दिलाने के लिए मसीह का अनुसरण करने के लिए तैयार हैं?

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

परमेश्वर ने प्रगट किया- नये नियम की एक यात्रा

जिस प्रकार से अंधकार में ज्योति का प्रकाश, ठीक उसी प्रकार से नया नियम इस पापमय संसार में आशा प्रदान करता है।अपने बलिदान रूपी मृत्यु के माध्यम से, हर एक विश्वास और चुनाव करने वाले जन को - मसीह पापों से छुटकारा और अपना राज...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Bella Pillai को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.bibletransforms.com/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।