योजना की जानकारी

महिमा को फिर से पानानमूना

महिमा को फिर से पाना

दिन 3 का 5

आलौकिकता में महिमा

क्रिसमस की सम्पूर्ण कहानी,एक स्वर्गदूत द्वारा यीशु के जन्म के बारे में मरियम को बताने से लेकर पूर्व से आने वाले तीन ज्योतिषियों द्वारा दण्डवत करने आने तक की सारी घटनाएं आलौकिक बातों से भरपूर हैं। ज़रा सोच कर देखें,स्वर्गदूत द्वारा एक पिता बनने वाले व्यक्ति को आने वाले खतरे के बारे में सतर्क करना,एक ज्योतिष विद्या से जुड़े एक चिन्ह के बारे में जिसे तीन ज्योतिषियों ने पहिचाना और उसका पालन किया,स्वर्गदूतों का अपने आपको पहाड़ी चरवाहों पर प्रगट करके एक ऐसे बच्चे के जन्म की उदघोषणा करना जो उन सबको उद्धार प्रदान करेगा। इनमें से कोई भी असाधारण या इस दुनिया से बाहर के लोग नहीं जान पड़ते।

ये सभी साधारण लोग थे जिन्हें कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी दी गयी जिसका सम्बन्ध उनकी आम ज़िन्दगी से परे था। इन जानकारियों ने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया क्योंकि वे उन पर अमल करने के लिए तैयार थे। युसुफ ने स्वर्गदूत की बात मानी और मरियम से विवाह कर लिया। चरवाहों ने स्वर्गदूतों की बात मानी और वे नवजात उद्धारकर्ता को दण्डवत करने के लिए आए। तीन राजा लगभग आधी दुनिया का सफर करके राजाओं के राजा को दण्डवत करने के लिए आए।

जिस समय या परिस्थितियों में हम लोग जीवन बिता रहे हैं,उसमें वास्तविक जीवन में ही हम इतने व्यतस्त हो गये हैं कि हमें आलौकिकता में जीने का ध्यान ही नहीं रहता। जितने लोग आलौकिक जीवन व्यतीत करते हैं वे पृथ्वी या इसकी आवश्यकताओं से अनजान नहीं हैं,लेकिन वे स्वर्ग की झलक को पृथ्वी को छूता देखने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। वे विश्वास करते हैं कि परमेश्वर अनदेखी दुनिया में कार्य कर रहे हैं और सही समय आने पर वह दुनिया भी देखी जा सकेगी। वे बिना किसी सन्देह के आशा करते हैं कि उन्हें निराशा नहीं होगी। वे अपने सम्पूर्ण हृदय से प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह से परमेश्वर की इच्छा“स्वर्ग में पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी हो”।

आलौकिक बातों का अनुभव करने के लिए हमें वास्तविक जीवन में नियमित तौर पर परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना चाहिए। उसके वचन को पढ़ने तथा उसकी वाणी को सुनने से उसके साथ सम्बन्ध बनाने में मदद मिलती है। परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हुए उसका अनुसरण करने से हम उसकी आलौकिक महिमा को देखने के प्रमुख उम्मीदवार बन जाते हैं।

घोषणाः परमेश्वर आप अनन्त,अविनाशी और अपराजेय हैं। मैं जानता हूं कि जिस प्रकार से स्वर्ग में मेरे जीवन के लिए आपकी इच्छा पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी होगी।

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

महिमा को फिर से पाना

हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार ...

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/wearezion.in/

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।