ईस्टर की कहानी: यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान पर एक दृष्टिनमूना

ईस्टर की कहानी: यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान पर एक दृष्टि

दिन 11 का 16

क्रूस पर यीशु

जब यीशु क्रूस पर थे उनका ठठ्टा उड़ाया जाता है, और एक अपराधी यीशु से बात करता है।

प्रश्‍न १: यीशु की मृत्‍यु का सही मतलब आपको कब समझ में आने लगा?

प्रश्‍न २: 'उसने दूसरों को बचाया है, अब क्‍या वह अपने आपको नहीं बचा सकता है?''

महायाजक के इस कथन में आपको क्‍या सच्‍चाई दिखती है?

प्रश्‍न ३: यीशु के क्रूस के पास उनके शिष्‍यों में से एक मात्र शिष्‍य यूहन्‍ना मौजूद थे। दूसरे शिष्‍य अपनी जान बचाकर भाग गये थे। उस भयावह दिन में आप क्‍या सोचते हैं कि आप कहां होते?

इस योजना के बारें में

ईस्टर की कहानी: यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान पर एक दृष्टि

यीशु का क्रूस पर बलिदान और पुनरुत्थान चारों सुसमाचारों में वर्णित है। इस ईस्टर पढ़िये कैसे यीशु ने धोखा, पीड़ा और क्रूस की शर्मिन्दगी सही इससे पहले कि वे संसार को अपने पुनरुत्थान की आशा से परिवर्तित कर दें। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित इस कहानी (घटना) को प्रतिदिन प्रदर्शित करता है।

More

https://gnpi.org