यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरणनमूना

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

दिन 1 का 9

यीशु का पहला आश्‍चर्य कर्म

यीशु ने विवाह में एक आश्‍चर्यकर्म किया। उन्‍होंने पानी को दाखरस बना दिया।

प्रश्‍न १: आप जहां रहते है वहां शादियों में किस प्रकार के रीति रिवाज सम्‍पन्‍न किये जाते हैं?

प्रश्‍न २: जब लोग उस आनंद को भूल जाते हैं जो हमें यीशु में मिलता है,

जो आनंद हमें हमारे प्रभु देते हैं उस का जश्‍न मनाने के लिये लोगों को हम कैसे याद दिला सकते हैं?

प्रश्‍न ३: यीशु आपके जीवन में अपने प्रति विश्‍वास को कैसे लाये हैं? यदि नहीं तो इस बात पर चर्चा कीजिये कि वो आपके लिये क्‍या कर सकते हैं ताकि आप उन्‍हें ग्रहण करें या स्‍वीकार करें और अपना जीवन उन्‍हें समर्पित करें।

पवित्र शास्त्र

इस योजना के बारें में

यीशु के चमत्कार: उनके परमेश्वरीय स्वरूप का प्रकटीकरण

यीशु के आश्चर्यकर्मों की छानबीन करें। प्रत्येक उसके ईश्वर पुत्र होने की पहचान प्रगट करता है। एक संक्षिप्त वीडियो उदाहरण सहित प्रतिदिन की योजनानुसार एक मुख्य आश्चर्यकर्म दर्शाता है।

More

https://gnpi.org