प्रार्थना में परमेश्वर से बात करनानमूना

क्षमा प्राप्त करना
परमेश्वर से बात करना
अपने ऐसे कामों के विषय में, जिन के कारण दूसरों को ठेस पहुंची हो, चुपके से अंगीकार करें। परमेश्वर से क्षमा मांगे। और फिर क्षमा करने के लिए उनको धन्यवाद दें।
डुबकी लगाना
अपने परिवार के आने वाले पारिवारिक भोजन पर सबको कानों पर इयर-प्लग या इयर-फोन लगाने को कहें परन्तु साधारणतः बात करें एवं एक दूसरे को अपनी कही बातों को समझने में सहायता न करें। जब आप मेज़ खाली कर रहे हों तब भी इन्हे पहने रखें।
गहराई में जाना
जब आप क्षमा प्राप्त करने के लिए परमेश्वर के पास नहीं आते हैं तब यह कुछ ऐसा ही हुआ कि आप उनको सुनने से इनकार कर रहे हैं। परमेश्वर की न सुनकर आप स्वयं को उनसे पृथक करते हैं, जैसा कि तब हुआ था जब आप अचानक से अपने परिवार को ठीक से नहीं सुन पा रहे थे। भजन संहिता 32:5 पढ़ें, "जब मैं ने अपना पाप तुझ पर प्रगट किया और अपना अधर्म न छिपाया, और कहा, 'मैं यहोवा के सामने अपने अपराधों को मान लूँगा,' तब तू ने मेरे अधर्म और पाप को क्षमा कर दिया।" जब आप क्षमा मांगते हैं तब परमेश्वर आप को क्षमा करते हैं। यह कुछ ऐसा होता है कि वे आपके कानों से इयर-प्लग निकाल देते हैं और आप उन्हें फिर से सुन पाते हैं।
आपस में बातें करना
क्या आपने अपने द्वारा किया गया कोई गलत काम गुप्त रखा है? यदि ऐसा है, तो इस रहस्य को छुपाने के अनुभव में आपने कैसा महसूस किया? क्या कारण हो सकता है जो आपके परमेश्वर के पास जाने एवं पाप का अंगीकार करने में बाधा डाल सकता है? जब आपके द्वारा किए गए किसी गलत काम के लिए आप को कोई क्षमा करता है तो आपको कैसा महसूस होता है?
परमेश्वर से बात करना
अपने ऐसे कामों के विषय में, जिन के कारण दूसरों को ठेस पहुंची हो, चुपके से अंगीकार करें। परमेश्वर से क्षमा मांगे। और फिर क्षमा करने के लिए उनको धन्यवाद दें।
डुबकी लगाना
अपने परिवार के आने वाले पारिवारिक भोजन पर सबको कानों पर इयर-प्लग या इयर-फोन लगाने को कहें परन्तु साधारणतः बात करें एवं एक दूसरे को अपनी कही बातों को समझने में सहायता न करें। जब आप मेज़ खाली कर रहे हों तब भी इन्हे पहने रखें।
गहराई में जाना
जब आप क्षमा प्राप्त करने के लिए परमेश्वर के पास नहीं आते हैं तब यह कुछ ऐसा ही हुआ कि आप उनको सुनने से इनकार कर रहे हैं। परमेश्वर की न सुनकर आप स्वयं को उनसे पृथक करते हैं, जैसा कि तब हुआ था जब आप अचानक से अपने परिवार को ठीक से नहीं सुन पा रहे थे। भजन संहिता 32:5 पढ़ें, "जब मैं ने अपना पाप तुझ पर प्रगट किया और अपना अधर्म न छिपाया, और कहा, 'मैं यहोवा के सामने अपने अपराधों को मान लूँगा,' तब तू ने मेरे अधर्म और पाप को क्षमा कर दिया।" जब आप क्षमा मांगते हैं तब परमेश्वर आप को क्षमा करते हैं। यह कुछ ऐसा होता है कि वे आपके कानों से इयर-प्लग निकाल देते हैं और आप उन्हें फिर से सुन पाते हैं।
आपस में बातें करना
क्या आपने अपने द्वारा किया गया कोई गलत काम गुप्त रखा है? यदि ऐसा है, तो इस रहस्य को छुपाने के अनुभव में आपने कैसा महसूस किया? क्या कारण हो सकता है जो आपके परमेश्वर के पास जाने एवं पाप का अंगीकार करने में बाधा डाल सकता है? जब आपके द्वारा किए गए किसी गलत काम के लिए आप को कोई क्षमा करता है तो आपको कैसा महसूस होता है?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

पारिवारिक जीवन व्यस्त हो सकता है, और हमेशा एक साथ प्रार्थना के लिए हम समय भी नहीं निकाल पाते- अकेले ही इस बात को याद रखें और अपने बच्चों की सहायता करें कि वो अपने प्रतिदिन के जीवन में परमेश्वर को शामिल करने की आदत को विकसित करें। इस योजना में, आपका परिवार यह देखेगा कि परमेश्वर हमसे हर समय बात करना चाहतें हैं, और किस प्रकार से प्रार्थना, परमेश्वर के साथ हमारे संबंधों को मज़बूत करती है। प्रत्येक दिन में प्रार्थना संकेत, संक्षिप्त वचन पाठ और उसकी व्याख्या, व्यावहारिक तथा क्रियात्मक गतिविधियाँ, और प्रश्नों पर चर्चा शामिल है।
More
इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए हम फोकस ऑन द फैमिली - परिवार पर केंद्रित होना का धन्यवाद करना चाहतें है। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या:www.FocusontheFamily.com पर जाएँ