दुविधा?नमूना

Undecided?

दिन 5 का 7

कार्य प्रगति पर है

इब्रानियों की किताब का लेखक कहता है कि यीशु हमारे विश्वास का लेखक और समाप्तकर्ता है। वह हमेशा से खोजी रहा है और हम उसकी खोज के पात्र। उसने न केवल हमें खोजा है बल्कि वह हमारे उद्धार की कहानी लिखता आ रहा है! जैसे काल्पनिक कथाकार के फर्श पर पड़े कागज़ के टुकड़े, कुछ कहानियां छांट दी जाएंगी और जिसका कभी भी अनुभव नही किया जा सकेगा । लेकिन यीशु बहुसर्जनात्मक है, और वो अपनी खोज में व्यापक है। जहां सबके लिए उद्धार की कहानी है।

उसने आपकी कहानी का प्रारूप पहले से ही बना लिया, उन घटनाओं का भी जो कभी तक घटी भी नही हैं। आप इसे एक ब्लूप्रिंट के जैसा सोच सकते हैं, एक क्रमवार विवरण या एक योजना - परमेश्वर की योजना - आपके बारे में। मैंने इसके बारे में इतना सुना है कि ये फर्ज़ी लगता है।

आपके जीवन के लिए परमेश्वर की एक योजना है।

लेकिन वो वाकई में करता है। मुझे नही पता आपकी योजना में क्या क्या शामिल है, पर मुझे ये पता है कि इसमें एक वो क्षण ज़रूर है जब आपने परमेश्वर की क्षमाशीलता को स्वीकार किया और मसीह के एक अनुयायी बन गए। अगर आपने उस क्षण को अभीतक नही जिया है, तो आपके पास एक चुनाव है।

काल्पनिक लेखक कभी कभी पूरा अध्याय लिख देते हैं जो कभी अंतिम प्रारूप में जगह भी नही बना पाता। कई बार लेखक किसी अध्याय के कई वैकल्पिक प्रारूप भी तैयार करेगा । उनमें से कोई एक ही अंतिम प्रकाशित किताब का हिस्सा बन पाएगा।

आपकी कहानी के कई वैकल्पिक संस्करण परमेश्वर की मेज पर बिछे हैं, और वह आपकी प्रतीक्षा में है कि कौनसा हिस्सा आपके जीवन के प्रकाशित संस्करण में जगह बना पायेगा। वह आपकी आस्था का लेखक है और समाप्त करने वाला भी। बाइबिल में हम पढ़ते हैं "उसने जो तुम में ये नया काम करना शुरू किया है उसे पूरा भी करेगा।"

ये वाकई में अजीब है कि जो परमेश्वर सबकुछ जानता है वह हमारी प्रतीक्षा में है की हम कौनसी कहानी चुनेंगे, पर यही इस संसार की क्षणभंगुर प्रवृत्ति है जिसमें हम रहते हैं। हर दिन भयावह घटनाएं होती रहती हैं क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्यों को चुनाव की शक्ति दी है। हम अच्छा बुरा, कर्मठता और अकर्मण्यता में से चुन सकते हैं। अंत में, परमेश्वर सब जानता है कि आप क्या निर्णय लेंगे पर ये आपकी चुनने की क्षमता को प्रभावहीन नही करता।

आपकी कहानी कैसे खत्म होगी? क्या उसमें एक अध्याय होगा जहां पर आप क्षमाशीलता, शांति और आनंद को पा लेंगे जो कबसे आपके ही लिए इंतजार कर रहा है। या, ये एक दुखद विडंबना के साथ खत्म होगा की उद्धार आपकी पहुंच में था पर आप अंधियारे को पार करके मूर्ख दिखने में अनिच्छुक थे?

प्रार्थना

परमेश्वर मुझे आप तक पहुँचने का संबल दें। मदद करें कि मैं आपके दिए हुए चुनावों का बुद्धिमत्ता पूर्ण उपयोग कर पाऊं । मैं अपने जीवन में आपकी सर्वश्रेष्ठ कहानी के संस्करण को जीना चाहता हूँ।

इस योजना के बारें में

Undecided?

अभी भी परमेश्वर के बारे में आपने अपना मन नहीं बनाया है? वास्तव में यकीन नहीं है कि आप क्या मानते हैं? अगले सात दिन बाइबल की खोज में बिताइए और देखिए कि परमेश्वर ने आपको उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में क्या बताया। यह आपके लिए कहानी को स्वयं पढ़ने और यह तय करने का अवसर है कि आप क्या मानते हैं। परमेश्वर का विचार आपके लिए अभी भी अनिर्दिष्ट है।

More

इस पाठ योजना को उपलब्ध करवाने के लिए हम यूवर्शन का धन्यवाद करते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए www.youversion.com पर जाएं।