यशायाह 24

24
प्रभु पृथ्‍वी का न्‍याय करेगा
1देखो, प्रभु पृथ्‍वी को निर्जन और उजाड़
बना देगा;
वह उसकी सतह को उलट देगा,
और उस पर रहनेवालों को
तितर-बितर कर देगा।#2 पत 3:10
2तब पुरोहित की भी वही दशा होगी
जो आराधकों की होगी।
इन सब की दशा एक-जैसी होगी :
मालिक की और गुलाम की,
मालकिन की और दासी की,
विक्रेता की और खरीददार की,
उधार देनेवाले की और उधार लेनेवाले की,
साहूकार की और कर्जदार की।
3पृथ्‍वी पूर्णत: निर्जन,
एकदम उजाड़ हो जाएगी;
क्‍योंकि प्रभु ने यह कहा है।
4पृथ्‍वी शोक मना रही है,
वह मुरझा रही है;
दुनिया व्‍याकुल है, वह कुम्‍हला रही है,
आकाश भी पृथ्‍वी के साथ क्षीण होता जा रहा है।
5धरती अपने निवासियों के बोझ से
अशुद्ध हो गई,
क्‍योंकि लोगों ने विधि-विधानों का उल्‍लंघन
किया,
संविधियों की अवहेलना की,
शाश्‍वत विधान को तोड़ दिया।#उत 9:16
6अत: पृथ्‍वी को शाप ग्रस रहा है,
पृथ्‍वी के निवासी
अपने अधर्म के कारण दु:ख भोग रहे हैं।
वे झुलस गए;
अत: पृथ्‍वी पर कुछ ही मनुष्‍य शेष रह गए!
7अंगूर की नई फसल भी शोक मना रही है;
अंगूर-उद्यान भी सूख गया।
आनन्‍द मनानेवाले ठण्‍डी आहें भर रहे हैं।
8डफ वाद्य-यन्‍त्र का
हर्ष-निनाद शब्‍द अब नहीं होता;
आनन्‍द-उत्‍सव मनानेवालों का शोर
अब सुनाई नहीं पड़ता।
सितार पर कर्ण-प्रिय राग
अब नहीं बजता।#प्रक 18:22
9अब वे गाते हुए अंगूर का रस नहीं पीते;
शराब भी कड़वी लगने लगी है।
10निर्जन नगर तहस-नहस पड़ा है;
प्रत्‍येक मकान का दरवाजा बन्‍द है,
ताकि कोई व्यक्‍ति भीतर न आ सके।
11अंगूर का रस उपलब्‍ध न होने के कारण
गलियों में चीत्‍कार मचा है;
आनन्‍द को पाला मार गया!
देश से हर्ष विदा हो गया!
12नगर में केवल विनाश ही शेष है,
नगर के प्रवेश-द्वार तोड़ दिए गए,
वे मलवा हो गए।
13जैसे जैतून के फल झहराए जाते हैं,
जैसे अंगूर के गुच्‍छे तोड़ लेने के बाद शेष
अंगूरों को झाड़ते हैं,
वैसे समस्‍त पृथ्‍वी पर
सब जातियों को झहराया जाएगा!
भक्‍तों का आनन्‍द मनाना
14भक्‍त#24:14 मूल में ‘वे’ उच्‍च स्‍वर में जयजयकार करेंगे,
वे हर्ष से गीत गाएंगे।
वे समुद्र की गर्जन से अधिक जोर-शोर से
प्रभु के माहात्‍म्‍य के विषय में
यह स्‍तुति गाएंगे :
15“ओ पूर्व दिशा के निवासियो,
प्रभु की महिमा करो!
ओ समुद्र तट पर रहनेवालो,
इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर के नाम का
गुणगान करो।
16पृथ्‍वी के सीमान्‍तों से
हम धर्मात्‍मा परमेश्‍वर की महिमा के सम्‍बन्‍ध
में स्‍तुति-गीत सुनते हैं।”
परन्‍तु मैंने यह कहा,
“ओह! मैं दु:ख से क्षीण हो रहा हूं,
चिन्‍ता से व्‍याकुल हो रहा हूं।
धिक्‍कार है विश्‍वासघातियों को,
धोखेबाजों को;
वे एक के बाद एक विश्‍वासघात किए जा
रहे हैं।”
17ओ पृथ्‍वी के निवासियो, तुम्‍हारे लिए
आतंक, गड्ढा और फंदा निर्धारित हैं; #यिर 48:43-44
18जो व्यक्‍ति आतंक का स्‍वर सुनकर भागेगा,
वह गड्ढे में गिरेगा;
और जो व्यक्‍ति गड्ढे से बचकर
बाहर निकल आएगा,
वह फंदे में फंसेगा,
क्‍योंकि आकाश के झरोखे खुल गए हैं,
और पृथ्‍वी की नींव कांप रही है।#उत 7:11
19पृथ्‍वी पूर्णत: विदीर्ण हो गई।
पृथ्‍वी पूर्णत: फट गई
पृथ्‍वी अत्यन्‍त कांप उठी।
20पृथ्‍वी शराबी के समान लड़खड़ा रही है;
वह झोपड़ी जैसी डोल रही है।
उस पर उसके अपराधों का भारी बोझ है,
वह बोझ से दबकर गिर रही है;
वह फिर नहीं उठेगी।
21उस दिन प्रभु
आकाश की शक्‍तियों को आकाश में
और पृथ्‍वी के राजाओं को पृथ्‍वी पर
दण्‍ड देगा।
22वे अधोलोक के गड्ढे में
बन्‍दी के रूप में एकत्र होंगे।
वे बन्‍दीगृह में अनेक दिन तक बन्‍द रहेंगे।
तत्‍पश्‍चात् उनको दण्‍ड दिया जाएगा।
23तब चन्‍द्रमा शर्म से मुंह छिपाएगा,
सूर्य का मुंह काला होगा;
क्‍योंकि आकाश की शक्‍तियों का प्रभु
सियोन पर्वत पर,
यरूशलेम नगर पर शासन करेगा;
और अपने सेवक-धर्मवृद्धों के सम्‍मुख
अपनी महिमा प्रकट करेगा।#इब्र 12:22; प्रक 19:4

वर्तमान में चयनित:

यशायाह 24: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।