1
याकूब 3:17
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
परंतु जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहले पवित्र है, फिर शांतिप्रिय, विनम्र, विचारशील, दया और अच्छे फलों से भरा हुआ, पक्षपात-रहित और निष्कपट है
तुलना
खोजें याकूब 3:17
2
याकूब 3:13
तुममें बुद्धिमान और समझदार कौन है? यदि कोई है तो वह अपने कार्यों को अच्छे आचरण के द्वारा उस नम्रता में प्रकट करे जो ज्ञान से उत्पन्न होती है।
खोजें याकूब 3:13
3
याकूब 3:18
और मेल करानेवाले धार्मिकता का फल मेल-मिलाप के साथ बोते हैं।
खोजें याकूब 3:18
4
याकूब 3:16
क्योंकि जहाँ ईर्ष्या और स्वार्थ है, वहाँ बखेड़ा और हर प्रकार की बुराई होती है।
खोजें याकूब 3:16
5
याकूब 3:9-10
इसी से हम प्रभु और पिता को धन्य कहते हैं, और इसी से हम मनुष्यों को शाप देते हैं जो परमेश्वर के स्वरूप में बनाए गए हैं; एक ही मुँह से आशिष और शाप दोनों निकलते हैं। हे मेरे भाइयो! ऐसा नहीं होना चाहिए।
खोजें याकूब 3:9-10
6
याकूब 3:6
जीभ एक आग है। जीभ हमारे अंगों में अधर्म का एक संसार है, जो सारी देह को कलंकित करती और जीवन की गति में आग लगा देती है, तथा स्वयं नरक की आग से जलाई जाती है।
खोजें याकूब 3:6
7
याकूब 3:8
परंतु कोई भी मनुष्य जीभ को वश में नहीं कर सकता। यह ऐसी बुराई है जो शांत नहीं रहती और प्राणनाशक विष से भरी है।
खोजें याकूब 3:8
8
याकूब 3:1
हे मेरे भाइयो, तुममें से बहुत लोग शिक्षक न बनें, क्योंकि जानते हो कि हम शिक्षक और कठोर दंड पाएँगे।
खोजें याकूब 3:1
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो