1
याकूब 2:17
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
इसी प्रकार विश्वास भी, यदि उसके साथ कार्य न हों तो अपने आपमें मरा हुआ है।
तुलना
खोजें याकूब 2:17
2
याकूब 2:26
अतः जिस प्रकार देह आत्मा के बिना मरी हुई है, उसी प्रकार विश्वास भी कार्यों के बिना मरा हुआ है।
खोजें याकूब 2:26
3
याकूब 2:14
हे मेरे भाइयो, यदि कोई कहे कि उसे विश्वास है, परंतु कार्य न करे तो इससे क्या लाभ? क्या ऐसा विश्वास उसका उद्धार कर सकता है?
खोजें याकूब 2:14
4
याकूब 2:19
तू विश्वास करता है कि परमेश्वर एक है; तू अच्छा करता है। दुष्टात्माएँ भी विश्वास करती हैं और थरथराती हैं।
खोजें याकूब 2:19
5
याकूब 2:18
परंतु कोई कह सकता है, “तेरे पास विश्वास है और मेरे पास कार्य हैं।” तू मुझे अपना विश्वास बिना कार्यों के तो दिखा, और मैं तुझे अपना विश्वास अपने कार्यों के द्वारा दिखाऊँगा।
खोजें याकूब 2:18
6
याकूब 2:13
क्योंकि जिसने दया नहीं की उसका न्याय भी बिना दया के होगा : दया न्याय पर विजयी होती है।
खोजें याकूब 2:13
7
याकूब 2:24
तुम देखते हो कि मनुष्य कार्यों से धर्मी ठहराया जाता है, अकेले विश्वास से नहीं।
खोजें याकूब 2:24
8
याकूब 2:22
तूने देखा कि विश्वास उसके कार्यों के साथ मिलकर कार्य करता रहा और कार्यों से ही उसका विश्वास सिद्ध हुआ
खोजें याकूब 2:22
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो