1
याकूब 4:7
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
इसलिए परमेश्वर के अधीन हो जाओ; शैतान का सामना करो, और वह तुम्हारे पास से भाग जाएगा।
तुलना
खोजें याकूब 4:7
2
याकूब 4:8
परमेश्वर के निकट आओ, और वह तुम्हारे निकट आएगा। हे पापियो, अपने हाथों को शुद्ध करो; हे दुचित्तो, अपने हृदयों को शुद्ध करो।
खोजें याकूब 4:8
3
याकूब 4:10
प्रभु के सामने दीन बनो और वह तुम्हें ऊँचा उठाएगा।
खोजें याकूब 4:10
4
याकूब 4:6
क्या वह और अधिक अनुग्रह नहीं देता? इस कारण वह कहता है : परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।
खोजें याकूब 4:6
5
याकूब 4:17
इसलिए जो भला कार्य करना जानता है और नहीं करता, उसके लिए यह पाप है।
खोजें याकूब 4:17
6
याकूब 4:3
तुम माँगते हो पर पाते नहीं, क्योंकि तुम बुरे उद्देश्य से माँगते हो, ताकि तुम उसे अपनी लालसाओं पर उड़ा दो।
खोजें याकूब 4:3
7
याकूब 4:4
हे व्यभिचारिणियो, क्या तुम नहीं जानतीं कि संसार से मित्रता का अर्थ परमेश्वर से शत्रुता रखना है? इसलिए यदि कोई संसार का मित्र बनना चाहता है, तो वह स्वयं को परमेश्वर का शत्रु बनाता है।
खोजें याकूब 4:4
8
याकूब 4:14
तुम यह भी नहीं जानते कि कल तुम्हारे जीवन का क्या होगा—क्योंकि तुम तो भाप के समान हो जो थोड़ी देर दिखाई देती है, और फिर लुप्त हो जाती है
खोजें याकूब 4:14
होम
बाइबिल
योजनाएँ
वीडियो