निर्गमन 13
13
1प्रभु ने मूसा से कहा, 2‘समस्त पहिलौठों को मुझे अर्पित कर। सब बच्चे, जो इस्राएल में पहिलौठे हैं, चाहे मनुष्य के हों, अथवा पशु के, वे मेरे ही हैं।’#नि 22:30; गण 3:13; लू 2:23
बेखमीर रोटी का पर्व
3मूसा ने इस्राएलियों से कहा, ‘इस दिन को स्मरण रखना। इस दिन तुम मिस्र देश से, दासत्व के घर से, निकले थे। प्रभु ने अपने भुजबल से तुम्हें उस स्थान से बाहर निकाला था। इस दिन खमीरी रोटी न खाई जाए। 4आबीब के महीने में आज ही के दिन तुम निकले हो। 5जब प्रभु तुम्हें कनानी, हित्ती, अमोरी, हिव्वी और यबूसी जातियों के देश में ले जाएगा, जिसको प्रदान करने की शपथ उसने तुम्हारे पूर्वजों से खाई थी, जिसमें दूध और शहद की नदियाँ बहती हैं, तब तुम इसी महीने में प्रस्तुत धर्मविधि का पालन करना। 6तुम सात दिन तक बेखमीर रोटी खाना, और सातवें दिन प्रभु के लिए यात्रा-पर्व मनाना। 7सात दिन तक बेखमीर रोटी खाई जाएगी। खमीरी रोटी तुम्हारे पास न दिखाई दे, यहाँ तक कि समस्त देश में तुम्हारे पास खमीर न दिखे। 8तू अपने पुत्र से उस दिन यह कहना, “जब मैं मिस्र देश से निकला था तब प्रभु ने मेरे लिए जो किया उसकी स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है।” 9वह तेरे हाथ पर एक चिह्न और तेरी दोनों आंखों के मध्य स्मारक होगा, जिससे प्रभु की व्यवस्था तेरे मुंह में विराजती रहे; क्योंकि प्रभु ने सबल हाथों से तुझे मिस्र देश से बाहर निकाला है।#गण 15:39; मत 23:5 10तू इस संविधि का पालन प्रतिवर्ष नियत समय पर करते रहना।
पहिलौठों का अर्पण
11‘जब प्रभु तुझे कनानी जाति के देश में ले आए जिसकी शपथ उसने तुझसे और तेरे पूर्वजों से खाई थी, और जब वह देश तुझे दे 12तब तू सब पहिलौठों को प्रभु के लिए अलग करना। तेरे पशुओं के सब पहिलौठे, नर बच्चे प्रभु के होंगे।#नि 34:19; लेव 27:26; गण 18:15; यहेज 44:30 13तू गधे के प्रत्येक पहिलौठे बच्चे को मेमना देकर छुड़ा लेना। यदि तू उसे न छुड़ाए तो उसकी गर्दन तोड़ देना। पर मनुष्य का प्रत्येक पहिलौठा पुत्र छुड़ाया जाएगा। 14जब भविष्य में तेरा पुत्र तुझसे पूछे, “इसका क्या अर्थ है?” तब तू उससे कहना, “प्रभु अपने भुजबल से हमें मिस्र देश से, दासत्व के घर से बाहर निकाल लाया था। 15जब फरओ ने हठपूर्वक हमें नहीं जाने दिया तब प्रभु ने मिस्र देश के सब पहिलौठों को, मनुष्यों और पशुओं के पहिलौठों को, मार डाला था। इसलिए मैं प्रत्येक नर पहिलौठा प्रभु को चढ़ाता हूँ, किन्तु मैं अपने पहिलौठे पुत्र को छुड़ा लेता हूँ।” 16यह संविधि तेरे हाथ पर एक चिह्न अथवा तेरी दोनों आंखों के मध्य टीका बनेगी; क्योंकि प्रभु ने सबल हाथों से हमें मिस्र देश से बाहर निकाला था।’#व्य 6:8
मेघ-स्तम्भ और अग्नि-स्तम्भ
17फरओ ने इस्राएलियों को जाने दिया। परमेश्वर उन्हें पलिश्ती देश के मार्ग से नहीं ले गया, यद्यपि वह निकट था। परमेश्वर ने कहा, ‘ऐसा न हो कि जब वे युद्ध देखें तब पछताकर मिस्र देश लौट जाएं।’#गण 14:1 18इसलिए परमेश्वर उनको घुमा-फिराकर निर्जन प्रदेश के मार्ग से लाल सागर की ओर ले गया। इस्राएली मिस्र देश से अस्त्र-शस्त्र से सज्जित होकर निकले थे। 19मूसा ने अपने साथ यूसुफ की अस्थियाँ लीं; क्योंकि यूसुफ ने इस्राएलियों से यह शपथ ली थी, ‘जब परमेश्वर तुम्हारी सुध ले, तब अपने साथ मेरी अस्थियों को यहाँ से अवश्य ले जाना।’#उत 50:25; यहो 24:32 20वे सुक्कोत नगर से आगे बढ़े और उन्होंने निर्जन प्रदेश के छोर पर स्थित एताम नगर में पड़ाव डाला।#गण 33:6 21प्रभु दिन में उन्हें मार्ग दिखाने के लिए मेघ-स्तम्भ और रात में उन्हें प्रकाश देने के लिए अग्नि-स्तम्भ में होकर उनके आगे-आगे चलता था, जिससे वे रात-दिन यात्रा कर सकें।#व्य 1:33; नह 9:19; भज 78:14; यश 4:5; यो 8:12 22दिन में मेघ-स्तम्भ और रात में अग्नि-स्तम्भ इस्राएलियों के सम्मुख से नहीं हटता था।#प्रज्ञ 10:17; 18:3
Actualmente seleccionado:
निर्गमन 13: HINCLBSI
Destacar
Compartir
Copiar
¿Quieres tener guardados todos tus destacados en todos tus dispositivos? Regístrate o inicia sesión
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.